करोडों के निर्माणाधीन डेम की गुणवत्ता को लेकर भाजपा नेता और अधिकारी आमने-सामने!
कारम डेम की पुनरावृत्ति हो सकती है-भाजपा जिलाध्यक्ष!
गुणवत्ता व मापदंड के अनुसार काम हो रहा है-अधिकारी!
झाबुआ! मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की थांदला तहसील मे बन रहे एक निर्माणाधीन डेम की गुणवत्ता को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा नेता सहित जनप्रतिनिधी आमने-सामने नजर आ रहे है! यह डेम जलसंसाधन विभाग की देख-रेख में इंदौर की एक कंपनी जैन इंजिनियरिंग वर्क द्वारा बनाया जा रहा है! धार जिले में कारम डेम की घटना से इस डेम को जोडकर देखा जा रहा है।
जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर जनपद पंचायचत थांदल की ग्राम पंचायत बालवासा में लगभग 7 करोड 22 लाख की राशि से जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत बैराज का निर्माण कार्य चल रहा है! इस कार्य का टेंडर इंदौर की फर्म जैन इंजिनियरिंग वर्क के नाम से खुला था!
पिछले एक पखवाडे से जनप्रतिनिधियों द्वारा बैराज की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए जा रहे है! हाल ही में इसकी शिकायत को लेकर जयस के पदाधिकारी कलेक्टर रजनी सिंह से मिले थे! लेकिन कलेक्टर ने उनकी बात को तवज्जो नहीं दी!
भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया और कुछ क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को बालवासा पहुंचकर बैराज का निरीक्षण किया! इसके बाद श्री भूरिया ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और अपनी नाराजगी व्यक्त की! श्री भूरिया ने कहा-बालवासा डेम का मामला गंभीर है। पांच जगह से क्रेक होकर दरार आ गई है! ठेकेदार द्वारा ड्राईंग डिजाईन के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है!
डेम की बाॅडी वाल की लंबाई 262 मीटर की जगह 253 मीटर है! जमीन से उपर तक 45 मीटर दीवार बनानी थी वो मात्र 6.80 मीटर में बनाई गई है! एक वाल 24.18 मीटर की जगह मात्र 7 मीटर ही बनाई गई है! डेम 9 मीटर छोटा बना है! इस पूरी स्थिति को देखते हुए कार्य बंद करने का कहा था, इसके बावजूद काम चल रहा है!
श्री भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी-ठेकेदार लीपापोति करनें में लगे है। डेम की शिकायत रोज आ रही थी! जब जाकर देखा तो भयंकर लापरवाही सामने देखनें में आई!
श्री भूरिया ने कहा, जिस जगह डेम बन रहा है वहां पानी का ठहराव कम होगा! अगर समय रहते अधिकारियों द्वारा निर्माण की गुणवत्ता और मापदंड पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते है! धार जिले के कारम डेम जैसी घटना की पुनरावृत्ति भी हो सकती है!
जैन इंजिनियरिंग वर्क (इंदौर) के ठेकेदार सुनील सुराना ने कहा कि विभाग द्वारा जो ड्राईग डिजाईन एप्रुव हुई है उसी के अनुसार काम किया जा रहा है। समय अवधि पूरा होने के बाद भी कार्य किये जाने की बात पर श्री सुराना ने कहा-कुछ दिनों पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा कार्य मेें बाधा डालने से काम बंद हुआ था! उसी अधुरे काम को हम पूरा कर रहे है। समय अवधि बढानें (एक्सटैंन्शन) के लिए विभाग को हमने पत्र लिखा है! कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है!
जल संसाधन विभाग की (प्रभारी) कार्यपालन यंत्री नीलम मेडा ने बताया कि बालवासा बैराज के निर्माण का कार्य अभी बंद कर दिया है! ठेकेदार को कहा गया है कि वे यहां लेबोरेटरी स्थापित करे! इसके बाद पुनः कार्य प्रारंभ होगा! कार्य की गुणवत्ता के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा-95 प्रतिशत कार्य मैरे कार्यकाल में नहीं हुआ है! लेकिन अभी जो काम चल रहा है वो पूरी गुणवत्ता व मापदंड के अनुसार किया जा रहा है! जो शिकायत की जा रही है उसकी भी हम जांच करेंगे!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |