तम्बाकु गुटके खाकर स्वा. केन्द्र परिसर को गंदा करने वालों पर चालानी कार्यवाही!
चालान के रुप में दण्डित राशि से केंसर रोगियों को दी जाती है सहायता!
पिटोल ! मंगलवार को सुबह पिटोल प्रा.स्वा. केन्द्र में प्रभारी डाॅ. अंतिम बडोले व पुलिस चैकी प्रभारी रमेश कोली नें परिसर को लगातार गंदा करने वाले मरीजों के परिजनों के चालान काटे। जिनसे 200 - 200 रुपऐ की राशि वसुल की गई।
बताया गया कि स्वा. केन्द्र में ऐसे कई परिजन आते है जो हिदायत के बावजुद परिसर को व दीवारों को गुटके पाउच की पीक से गंदा करते है। मंगलवार को ऐसे लोगों पर निगरानी रखकर दण्ड स्वरुप अधिनियम 2003 की धारा 4 व 6 का उल्लंघन करते पाया जाने पर चालानी कार्यवाही की गई।
माछलिया से यहां ईलाज के लिये पहुंचे पप्पु रावत को गंदगी फैलाने पर दण्डित किया गया।
गोरतलब है कि लोक कल्याण एवं परिवार कल्याण विभाग म.प्र. शासन संचालनालय स्वा. सेवाऐं (तंबाकु नियंत्रण प्रकोष्ठ ) झाबुआ को यह फंड खाते में जाता है उसके बाद केंसर रोगियों के मद में सहायतार्थ दे दिया जाता है।
वर्ष 2019 से की जा रही यहां ऐसी कार्यवाही!
डाॅ. अंतिम बडौले ने बताया कि यहां पदस्थ स्वास्थ कर्मियों की मेहनत ओर प्रयास से पिटोल प्रा. स्वा. केन्द्र म.प्र सरकार से लगातार 5 वर्षों से कायाकल्प पुरुस्कार प्राप्त कर रहा है जिसमें यह प्रा. स्वा. केन्द्र शासन के उन मापदण्डों पर जिसमें स्वच्छता, सेवा, सफाई, सर्विस व उच्च गुणवत्ता को लेकर खरा उतरा है।
2019 से यहां स्वच्छता बनी रहे उसके लिये समय समय पर गंदगी करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाती रही है। हाल ही में म.प्रं सरकार नें एनक्युएएस ( क्वालिटी ऐशोरेंस स्टेण्डर्ड ) भारत सरकार को अनुशंसा की है।
उल्लेखनिय है कि यहां गत वर्षो में स्वा. सुविधाओं व सफाई को लेकर स्वा. केन्द्र प्रबंधन नें मरीजों के साथ ही यहां जिला मुख्यालय से अधिक होने वाली प्रसुतियो के मामले में जिले भर में पिटोल के उक्त प्रा. स्वा. केन्द्र को गौरव दिलाया है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |