पिटोल चौकी से जुडे 30 गांवो में कानुन व्यवस्था व सुरक्षा का जिम्मा सोंपा महिला पुलिस अधिकारी को!
प्रदेश व गुजरात की सीमावर्ती चौकी पर पहली बार पुलिस अधीक्षक ने एक महिला उप निरीक्षक को प्रभार देकर जताया विश्वास!
पिटोल ! हाल ही में एक आदेश जारी कर पुलिस अधीक्षक आगम जैन नें जिले के 14 थाने चौकियों पर पदस्थ अधिकारीयों को प्रशासनिक दृष्टि से जिले में ही नवीन स्थान पर कार्य हेतु पदस्थ किया । यहां पिटोल चौकी पर पहली बार पल्लवी भाँवर के रुप में किसी महिला प्रभारी की पदस्थी की है।
गौरतलब है कि इस चौकी के अंतर्गत आने वाले कोई एक दर्जन से अधिक गांव जो कि कुख्यात होकर आपराधिक गतिविधियों के अग्रणी है चुनोति के रुप में सामने आएंगे।
हालांकि इन ग्रामों में गत वर्षो में अपराधों का ग्राफ गिरा है किंतु वे अब भी अंतरराज्यीय पुलिस की आंखों की किरकिरी बने हुवे है।
यह भी होगी चुनोतियां
क्षेत्र में कानुन व्यवस्था बनाऐ रखने के साथ कोई रोड रोबरी न हो उसके लिये सतर्कता बरतनी होगी।
गुजरात सीमा इस चौकी से लगी होने के चलते अवैध शराब तस्करी व अवैध शराब बिक्रि के अड्डे बनेंगे चेलेंज।
दूर दराज के अंचलों के खेतों में पनप रहे गांजे के पोधे पकडना बनेगें चुनोति।
बडा क्षैत्र व चौकी में सीमित पुलिस बल के साथ कस्बे की सुरक्षा व रोड गश्त होगी बडा जिम्मा।
गुजरात से आकर क्षैत्र में अपराध करने वाले व क्षैत्र से जाकर अन्य राज्यों में वारदात करने वाले अपराधियों पर भी रखना होगी पेनी नजर।
क्षैत्र में चोरी के दो पहिया वाहनों को लेकर धडल्ले से घुमने वाले अपराधियों की भी धर पकड होगा बडा जिम्मा।
सट्टेबाजी के ठीकानों की भी रखना होगी पडताल।
यह होगी प्राथमिकता !
नवीन की चौकी प्रभारी पल्लवी भाँवर ने बताया कि उनका क्षैत्र की जनता से सीधा जुडाव रहेगा। हर बडी छोटी कानुनी समस्या के समाधान के लिये तत्पर रहने के साथ ही क्षैत्र के किसी भी तरह के अपराधों को नियंत्रित करना प्राथमिकता होगी ! साथ ही अपराधियों पर कार्यवाही करने में देर नहीं करेंगी।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |