हेलमेट लगाकर यातायात जागरुकता के लिये स्कुलों में जा रही पिटोल पुलिस !
पिटोल !तेज रफ्तार नशे की हालत में बगैर हेलमेट के सडकों पर दौडाते दो पहिया वाहनों से हो रही र्दुघटनाओं के नियंत्रण के लिये पिटोल में जनजागरुकता यातायात अभियान की शुरुआत की गई।
बुधवार को नवागत चौकी प्रभारी पल्लवी भांवर अपनें अधिनस्थों के साथ रेली की शक्ल में दोपहिया वाहनों से सिर पर हेलमेट लगाकर यह संदेश देते हुवे सडकों पर उतरी की किसी आकस्मिक दुर्घटना में हेलमेट लगा होने पर आपका जीवन सुरक्षित रह सकता है।
अभियान के तहत वे बालक शासकीय उच्चतर माद्यमिक विद्यालय पहुंची जहां उन्होने विद्यालयीन छात्रों को यातायात के नियमों को समझाते हुवे विशेषकर इस बात का उल्लेख किया कि युवा नशे की हालत में वाहनों पर क्षमता से अधिक बेठाकर वाहन चला रहे है।
रफ्तार पर उनका नियंत्रण नहीं है जिसके कारण या तो वे अपने जीवन को संकट में डाल रहे है या सामने किसी निर्दोष के जीवन से खिलवाड कर रहे है जिससे बचने की जरुरत है।
मोतों का आंकडा हो रहा बडा!
प्रशासनिक स्तर पर की जा रही समीक्षाओं में भी यह बात सामने आई है कि गत वर्षो में दोपहिया वाहनों की दुर्घटनाओं में मोतों का आंकडा तेजी से बढा है। जिसको लेकर यातायात जागरुकता की आवश्यकता को मेहसुस किया गया। उसी कडी में ग्रामीण स्तर पर भी अब इस अभियान को गति दी गई है।
चौकी प्रभारी भांवर ने बताया कि क्षैत्र की ओर अन्य स्कुलों में व सार्वजनिक चैराहों पर इस अभियान को समय समय पर चलाया जाता रहेगा।
होली भगोरिया के समय बढती है र्दुघटनाऐं!
गोरतलब है कि खासकर झाबुआ जिले में जबकि युवा पलायन से लौटकर अपने सांस्कृतिक पर्व के उल्लास में मद मस्त हो जाते है ऐसे में वे वाहनों पर हाथ आजमाने की लापरवाही करते है नतीजा वे अपने व ओरों के जीवन को दाव पर लगा बैठते है।
चौकी प्रभारी ने उक्त चर्चा करते हुवे बताया कि अबकी बार वे अपने अधिनस्थ पुलिस महकम्मे के साथ चोकन्ना है समझाईश के बाद भी नहीं मानने पर ऐसे लोगों पर कानुनी कार्यवाही भी की जाऐगी।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |