Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

पटवारियो ने सारा ऐप मे तकनीकी समस्या‍ तथा विसंगती को लेकर ज्ञापन सौपा!
श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-01-24T13:12:13Z

श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

पटवारियो ने सारा ऐप मे तकनीकी समस्या‍ तथा विसंगती को लेकर ज्ञापन सौपा!  

झाबुआ ! जिले के पटवा‍रियो ने सारा ऐप मे तकनीकी समस्या तथा विसंगती को लेकर प्रमुख सचिव राजस्व एवं आयुक्त भू अभिलेख के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्ट्रर लक्ष्मी नारायण गर्ग को सौपा! 


म.प्र. पटवारी संघ के प्रान्तीय उपाध्य्क्ष अखिलेश् मुलेवा एवं संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष मलजी डामोर ने बताया कि शासन द्वारा वतर्मान में रबी गिरदावरी 2023 के लिए सारा एप्पस का नया वजर्न लांच किया गया है। जिसमें सेटलाइट इमेज से प्राप्त गिरदावरी का मोके पर जाकर सत्यापन किया जाना तय किया गया है । 


इस कार्य मे पटवारीयो को अनेक समस्याए आ रही है।

1.मोके पर रिक्त भूमि प्लॉट में भी सेटेलाइट इमेज में फसल दिखाई गई है।

 2. सैटेलाइट से प्राप्त इमेज गिरदावरी में अधिकतर गेंहू, चना, राई सरसों ही दजर् दिखाई दे रही, जबकि मोके पर अन्य फसल भी है।


 3. सेटेलाईट इमेज से प्राप्त इमेज गिरदावरी को मौके पर सत्यापन के लिए प्राप्त नम्बर बिना किसी निधार्रित अनुपात के प्राप्त हुवे है। अथार्त किसी हल्केध्ग्राम में 70ः तक नम्बर पुनः सत्यापन के लिए आए है तो किसी ग्राम में मात्र 10: नम्बर ही आए है।


 4-सत्यापन के लिए समय सीमा बहुत कम दी गयी है।


 5- सत्यापन उपरांत पटवारी के मोबाइल से फसल अपलोड नही हो रही है।


 6- प्राप्त इमेज में डूब क्षेत्र में भी फसल दिखाई गई है। 

7- सारा एप्पस मे तकनीकी विसंगतियों के कारण बार बार अपडेट के पश्चात भी गिरदावरी माड्यूल मे फसल विंसगति काम नहीं होकर बार बार बाहर फेंक रहा है। 

इस प्रकार से विभिन्न प्रकार की विसंगतियों के साथ यह सत्यापन के लिए प्राप्त सारा एप्पस का यह वजर्न कार्य करने योग्य नही है। 


इस कारण से निवेदन है कि इन समस्याओं के समाधान होने तक प्रदेश के पटवारी द्वारा सेटेलाइट इमेज का मोके पर सत्यापन नही किया जा सकेगा।


प्रदेश के पटवारियों द्वारा सारा एप्पस पर गिरदावरी कायर् पूणर् किया जा चुका है। जिसकी जांच पुनः स्वयं पटवारियों से कराई जाना, उचित व न्याय संगत नहीं होगा।


इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा, मलजी डामोर, ठाकुरसिंह भुरिया , सविता डामोर, लक्ष्मीज गणावा ,हेमलता बामनिया, नेहा राठौर, रिंकू ठाकुर,रंजना पगियार, पूजा औसारी , निलेश अखाडे, आलोक निनामा, रमेश मुवेल, नटवर सिंह नायक , हेमेन्द्रड कटारा, अजुर्नसिंह मेडा , राजेन्द्रड भुरिया, शिवकन्या मेायर्, अजय डावर, जगदीश चैहान, करण् बामनिया, अंजलि कटारा, नब्बूसिह डामोर, करण्‍ बारि‍या,्वागूसिं‍ह भूरिया, रेखा वसुनिया, मुक्ताि डामोर , खेमचंद मेडा, जालमसिं‍ह अमलियार, सहित जिले के पटवारी उपस्थित थे।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...