पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
पलटी खाए एलपीजी टेंकर के रेस्क्यु में 3 घंटे तक 35 गांव अंधेरे में!
हाईवे की एक लेन पर रोकना पडा यातायात!
पिटोल ! शुक्रवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पिटोल में एक होटल के समिप गुजरात से आकर पिथमपुर एलपीजी प्लांट जा रहे गैस से भरे टेंकर के पलट जाने से कुछ समय के लिये अफरातफरी मच गई। सुचना मिलते ही पिटोल पुलिस मौके पर पहुंची व गेल इण्डिया लि. से सुरक्षा के मद्देनजर टीम को बुलाया गया। गनीमत थी कि टेंकर से कहीं पर भी गैस का रिसाव नहीं हुआ अन्यथा कोई बडा हादसा हो सकता था। जिस स्थान पर यह र्दुघटना हुई आसपास कई एक ढाबे संचालित है।
दुर्घटना के दुसरे दिन शनिवार को शाम 5 बजे भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि.पिथमपुर से एक रेस्क्यु टीम मौके पर पहुंची जिसने 3 घंटे की कडी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त टेंकर को सुरक्षित खाई में से बाहर निकाल लिया। हालांकि उठाते समय कुछ समय के लिये एक वाॅल से गैस रिसाव जरुर हुआ किंतु उसे टीम ने कंट्रोल कर लिया। दुर्घटना में किसी प्रकार के जान माल की हानी नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि टेंकर चालक टेंकर खडा रखकर पास के होटल पर चाय पीने गया था। टेंकर उतार में खडा होने के कारण लुढक गया ओर समिप की एक खाई में जा गिरा।
पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी डटे रहे मौके पर
टेंकर को उठाने वाली दो बडी क्रेन के ओर रेस्क्यु टीम के पहुंचने के बाद पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाबोर व जेई एमपीईबी पंकज डांगी अपने अधीनस्थ स्टाॅफ के साथ मौके पर 3 घंटे अपनी अपनी व्यवस्था संभाले हुवे थे।
इस दौरान पिटोल सहित आसपास के 35 गांवों की बिजली बंद रही कारण की जिस स्थान पर यह र्दुघटना हुई वहीं पर 33 केवी हाई टेंशन लाईट गुजर रही थी ऐहतियातन बिजली बंद करवाना पडी वहीं हाईवे पर एक लेने के यातायात को रोक कर दुसरी ओर से निकालना पडा। बिजली बंद होने के कारण समिपस्थ गांव के लोगों का मौके पर जमावडा बढता गया किंतु सफल रेस्क्यु के बाद बंद बिजली की बहाली व रोड चालु कर दिया गया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |