भोले की भक्ति के रंग में रंगे कोई दण्डवत करते तो कोई नाचते गाते पहुंचा शिवालयों की ओर....
पिटोल ! शनिवार महाशिवरात्री पर पिटोल भोले की भक्ति के रंग में रंगा दिखाई दिया। सुबह से आस पास के शिवालयोें में भक्तगणों का दर्शनार्थ आना जाना बना रहा। भोले की भक्ति से सराबोर माहोल में उस समय ओर अधिक रंग जम गया जब शिव बाबा की बारात गांव के प्रमुख मार्ग से गुजरी।
भोले की भक्ति ओर भांग के नशे में चूर नाचते कुदते शिव बाराती जब स्थानिय नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे तो वहां बजने वाले गीत बहारों फूल बरसाओ, मेरा मेहबूब आया है ..... ने शिव बाबा के बरातीयों को ओर अधिक उत्साही बना दिया।
दूसरी ओर कई महिलाऐं, बच्चे व पुरुष पेदल मंदिरों में जलाभिषेक के लिये पहुंचे तो बाबा का एक भक्त दिनेश नागर 3 किमी का दण्वत सफर तय करते हुवे राधा कृष्ण मंदिर से हनुमान टेकरी दर्शन के लिये पहुंचा ।
मंदिरो को सजाया दुल्हन की तरह !
स्थानीय नील कंठेश्वर मंदिर को लाईटों से आकर्षक सजाया गया। आस पास के मंदिरों में कालिया, मंडली, बावडी छोटी, सलारेश्वर महादेव मालटोडी, राधा कृष्ण मंदिर के साथ ही देवझीरी व दुधेश्वर मंदिरों में भी नीलकंठ जटाधारी के दशनों के लिये बडी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। राधाकृष्ण मंदिर पर नव युवक मंडल द्वारा पुष्प वर्षा के साथ फलाहारी खिचडी खिलाकर बारातीयों की आव भगत व स्वागत किया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |