Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र हम नहीं चलने देंगे- मुख्यमंत्री!
श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट।

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-02-26T10:45:27Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट।

हलमा की इस परंपरा को पूरे मध्यप्रदेश में लागू करेंगे।

मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र हम नहीं चलने देंगे- मुख्यमंत्री! 

झाबुआ 26 फरवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि (हलमा) आदिवासी की परंपरा दुनियां को ग्लोबल वार्मिंग से बचा सकती है। सरकार और समाज एक साथ खडे हो जाए तो हम दुनियां को बचाने का संदेश दे देंगे। 


हलमा की इस परंपरा को पूरे मध्यप्रदेश में लागू करेंगे। मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र हम नहीं चलने देंगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि 10 जून से बहनों के खाते में पैसे आना शुरू हो जाएगा। 

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह बात जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर ग्राम गोपालपुरा में शिवगंगा संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय हलमा एवं शासन की विकास यात्रा के समापन अवसर पर कही। 


मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि अकेले सरकार नहीं समाज और सरकार मिलकर काम करेंगे। हम पानी बचाएंगे, जल संरचनाएं बनाएंगे, हम पेड लगाएंगे। हलमा की इस परंपरा को हम मिलकर आगे बढाएंगे। ये हलमा दुनियां को सिखना चाहिए। 


मुख्यमंत्री श्री  चौहान ने कहा कि विकास यात्रा 375 ग्राम पंचायतों में गई। 813 गांव 5 नगर पालिका के 78 वार्डो में तीन विकास रथ गए। इस यात्रा में 18 हजार 888 आवदेन प्राप्त हुए जिनमें 16 हजार 854 स्वीकृत करके काम करके दे दिए गए। जनता को भटकना नहीं पडा और गांव में ही काम हो गए। उन्होंने बताया कि 5 हजार 8 करोड के कामों का लोकार्पण 13 हजार 181 करोड के 857 कामों का भूमि पूजन भी किया गया। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि हलमा के साथ ही आज विकास यात्रा का समापन हुआ है। विकास यात्रा के बाद कल 27 फरवरी से 17 मार्च तक झाबुआ-अलिराजपुर जिले के गांवों में कैंप लगाया जाएगा। और जितनें काम राजस्व के है, बंटवारा, नामांतरण नक्शे की त्रुटी सुधार जैसे कार्य इस अभियान के अंतर्गत किए जांएगें। कई बार धर्मांतरण का कुचक्रचलता है। मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र हम नहीं चलने देंगे। और छलकपट से कोई की जमीन हम जानें नहीं देंगे। 



उन्होंने बताया कि वन उपज को तोडने का अधिकार भी ग्राम सभा को दिया जा रहा है। कोई ग्राम सभा तय करती है की हमारे गांव की सीमा का तेंदु पत्ता हम तोडेंगे तो वन उपज संघ नहीं तोडेगा। उसे आप ही तोडेंगे, सुखाएंगे और बेचेंगे। और मुझे खुशी है कि 268 ग्राम सभा ने तय किया है कि हम तैंदुपत्ता तोडेंगे। ग्राम सभा को यह भी अधिकार दिया गया है कि अगर नई शराब की दुकान कोई खुलनी है तो ग्राम सभा तय करेगी। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आपके परिवार की हालत बदलेगी। इसके आवेदन गांव-गांव में भरवाने शुरू होंगे। मार्च और अप्रेल में आवेदन भरे जाएंगे। मई में जांच होगी और 10 जून से बहनों के खाते में पैसे आना शुरू हो जाएगा। 


मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय को पैसा कानून सहित शासन की कई हितग्राही योजनाओं के फायदे बताए। साथ ही शासन द्वारा ग्राम सभा को दिए गए अधिकारों कि विस्तृत रूप से जानकारी दी। 

इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह श्री चौहान ने हलमा के आयोजन में हाथीपावा की पहाडी पर गेती चलाकर श्रमदान किया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ किया। मध्यप्रदेश गान गाया गया। 

मंच पर अनुसूचित जाति अनु. जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान, राष्ट्रीय अनुसुचित जनजाति आयोग के सदस्य अनंत नाईक, रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर, शिवगंगा संस्था के महेश शर्मा , सामाजित संत कानुजी महाराज, पूर्व विधायक निर्मला भूरिया उपस्थित थे।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...