Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

जातिवाद एवं छुआछुत का दोशी ठहराने पर पदमश्री पुरस्कार प्राप्त शिवगंगा के श्री शर्मा विवादों में घिरे!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-02-15T10:32:47Z



झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

जातिवाद एवं छुआछुत का दोशी ठहराने पर पदमश्री पुरस्कार प्राप्त शिवगंगा के श्री शर्मा विवादों में घिरे! 

ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन देकर माफी कि मांग की! 


झाबुआ! सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के बारे में लिखी गई पोस्ट के बाद शिवगंगा अभियान के प्रमुख एवं पदमश्री पुरस्कार प्राप्त महेश शर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज मुखर हो गया है। 


समाज के लोगों ने इस पोस्ट पर आपत्ती लेते हुए मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय पर अपर कलेक्टर एसण्एसण् मुजाल्दा को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा! 


ब्राह्मण समाज के डॉ के.के. त्रिवेदी ने कहा कि हमनें ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि झाबुआ के एनजीओं (नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन) शिवगंगा के महेश शर्मा द्वारा ब्राह्मणों पर सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छुआछुत का आरोप लगाते हुए संपूर्ण ब्राह्मण समाज की मान प्रतिष्ठा धूमिल करने का कुत्सिल प्रयास किया गया है! 


ब्राह्मण समाज के हिमांशु त्रिवेदी ने कहा कि उनके द्वारा की गई पोस्ट में ब्राह्मणों को जातिवाद एवं छुआछुत का दोशी ठहरा कर ब्राह्मणों से प्रायश्रित करने की नसीहत दी गई है! जिसका सर्व ब्राह्मण समाज कडे शब्दों में प्रतिकार करता है एवं श्री शर्मा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करता है! और यह मांग नहीं मांगी गई तो आईपीसी की धारा 153 (क) के अंतर्गत समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने एवं वर्गो में शत्रुता उत्पन्न करने के प्रयास के चलते उन पर एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी!



ज्ञापन में बताया गया है कि आदिवासी समुदाय की हलमा प्रथा को जीवित रखने के लिए शिवगंगा द्वारा किए जाने वाले कार्य में ब्राह्मण समाज सहित सवर्ण समाज सहयोग करता है! श्री शर्मा द्वारा ब्राह्यणों पर छुआछुत का आरोप लगाकर हमारी भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया गया है!


ज्ञापन के दौरान ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सर्वश्री अश्विन शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, सुनिल शर्मा, प्रकाश चंद्र त्रिवेदी, आलोक द्विवेदी, अजय रामावत, अमित शर्मा सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे! 



उल्लेखनीय है कि आदिवासियों के बीच रहकर सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्था शिवगंगा के प्रमुख महेश शर्मा को वर्ष 2019 में भारत सरकार की और से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पदमश्री सम्मान प्रदान किया था! 


शिवगंगा द्वारा इसी माह हलमा का आयोजन किया जा रहा है! इस आयोजन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने की संभावनाएं बताई जा रही है! इसी बीच आयोजन के पूर्व श्री शर्मा द्वारा ब्राह्मणों को दी जाने वाली नसीहत उनके गले की हडडी बनते नजर आ रही है! 
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...