पत्रकार व स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष पर महिला को परेशान करने का आरोप!
पुलिस ने दर्ज किया मामला!
झाबुआ! जिले की राणापुर तहसील मुख्यालय के पत्रकार एवं स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष मनोहर सोनी उर्फ लाला द्वारा एक महिला को परेशान करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पत्रकार ने भी महिला के पति और परिजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।
थाना प्रभारी संजय रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी अनिल पिता पुनमचंद पंचाल निवासी ग्राम टांडी ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी मनोहर सोनी मेरी साली को परेशान कर रहा था!
मैरे साडु और मैने उससे कहा की मेरी साली को क्यों मेसेज करके परेशान करते हो। मनोहर ने कहा की मैं परेशान नहीं करता! जो परेशान करता है मैं उससे कल मिलवा दूंगा ऐसा कहकर चला गया!
अगले दिन हम उससे मिलने गए और उस व्यक्ति की बारे मे पूछा जो परेशान करता था! इस पर मनोहर ने कहा की वह व्यक्ति मै हूं! और धौस देते हुए कहा कि तुम लोगों से जो बने कर लेना! ऐसा कहकर मुझे गालियां देने लगा!
मेरे द्वारा गालियां देने से मना करने पर पत्रकार होनें की धोंस देने लगा! उसके बाद मेरे साथ मारपीट की गई! साथ ही हमें जान से मारने की धमकी भी दी! इसके बाद मेरे साडू शुभम, दोस्त हरिश के साथ मामला दर्ज करवाया!
मनोहर पिता रामचंद्र सोनी उम्र 51 वर्ष के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को राणापुर थाने में धारा 294, 323, 506, 427 मे मामला दर्ज कर लिया है!
घटना के अगले दिन आज इस मामले में क्रास एफआईआर दर्ज करवाई गई है! थाना प्रभारी श्री रावत ने बताया कि मनोहर सोनी द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में कहा गया कि दैनिक भास्कर का पत्रकार हूं!
27 फरवरी को अनिल पंचाल और शुभम पंचाल मैरे घर आए और अनिल ने कहा कि मेरी साली को क्यों परेशान करते हो!
मेरी साली को गंदे-गंदे मेसेज भेजते हो! मंैने कहा कि गंदे मेसेज नहीं किए है!
अगले दिन 28 फरवरी को मुझे मिलने बुलाया और शुभम ने कहा कि तुम मेरी पत्नी को परेशान करते हो! अनिल और शुभम ने दस लाख की मांग की! मैंने कहा कि मेरी कोई गलती नहीं है, अगर मैं गलत हूं तो मेरे विरूद्व थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवा दो!
इस बात को लेकर अनिल, शुभम, हरिश, ने मेरे साथ मारपीट की! फरियादी मनोहर की शिकायत पर आरोपीगण डाक्टर अनील पिता पुनमचंद पांचाल, शुभम पिता भरत पंचाल, हरिश पिता पुनमचंद गाहरी और अमृतलाल पिता पन्नालाल गाहरी निवासी रानापुर के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 में मामला दर्ज कर लिया है!
उल्लेखनीय है कि आन्ध्रप्रदेश में एक लूट की घटना के मामले में वहां की पुलिस लूट का सोना-चांदी खरीदने के मामलें में रानापुर के सराफा व्यापारी से पूछताछ के लिए आई थी! तब मनोहर सोनी ने स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष कि हैसियत से प्रभारी मंत्री, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर सराफा व्यापारी का बचाव किया था, लेकिन अब स्वयं के द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में दैनिक भास्कर का पत्रकार बताया गया है!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |