Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल ने किंडर गार्टन ग्रेजुएशन सेरेमनी में बच्चों को किया सम्मानित!
श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-03-22T10:04:39Z




श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल ने किंडर गार्टन ग्रेजुएशन सेरेमनी में बच्चों को किया सम्मानित!

झाबुआ! अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल मे किंडरगार्टन ग्रेजुएशन दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक डॉ.लोकेश दवे, डायरेक्टर डॉ. चारूलता दवे व प्राचार्य डॉ रितेश लिमये ने अपने दीक्षांत भाषण में स्नातकों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी व शिक्षकों को भी शिक्षा और अन्य सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को आकार देने में उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी।

दिन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा ग्रेजुएशन सेरेमनी की शुरुआत प्री-प्राइमरी के स्मार्ट नन्हे-मुन्ने छात्रों को तिलक लगाकर व ग्रेजुएशन के गाउन और टोपी पहनाकर तथा सेल्फी प्वाइंट में फोटो लेकर की । 

इन नन्हे मुन्ने बच्चों का स्वागत सभी पालकगण व शिक्षकों ने तालियों के गड़गड़ाहट से की इस क्षण के नज़ारे ने सभी का मन मोह लिया। कक्षा अध्यापिकाओं  ने छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट ऑफ ग्रेजुएशन व विद्यालय के द्वारा संचालित "say no to plastic" कपड़े का बैग देकर सम्मानित किया।


ग्रेजुएशन के गाउन और कैप में बच्चे काफी खूबसूरत लग रहे थे। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक डॉ. लोकेश दवे जी , डॉ.चारूलता दवे जी व प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये जी ने सभी पालकों को बधाईयां व शुभकामनाएं दी व यह भी कहा कि आप लोगों के सहयोग के बिना यह  सब संभव नहीं था ।


अकेला विद्यालय ,अकेले अध्यापक, अकेले अभिभावक यह कार्य नहीं कर सकते, एक दूसरे के साथ से ही बच्चो का विकास संभव हो सकता है ।। डॉ लोकेश दवे ने स्कूल द्वारा प्लास्टिक के विरुद्ध शुरू किए गये अभियान के बारे में सभी को जानकारी दी व उनसे आग्रह किया कि सभी पालक भी प्लास्टिक का उपयोग बंद करे एवं दूसरो को भी प्रेरित करे कि प्लास्टिक की जगह कपड़े की थैली का उपयोग करे जिससे हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सके।


यह वास्तव में न केवल छोटे बच्चों के लिए एक खुशी और यादगार दिन है, बल्कि माता-पिता व शिक्षकों के लिए भी गर्व का क्षण है क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों को केजी स्नातक दिवस डिप्लोमा प्राप्त करते हुए देखा।सभी शिक्षकों ने  छोटे "स्नातकों" को आशीर्वाद प्रदान किया कि वे स्कूल की मुख्य धारा में अपनी शिक्षा जारी रखें।



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...