Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

उच्च न्ययालय के निर्देश का विरोध , अभिभाषक संघ ने दिया ज्ञापन!
श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-03-23T07:38:15Z

श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

उच्च न्ययालय के निर्देश का विरोध , अभिभाषक संघ ने दिया ज्ञापन!

न्यायालय में तीन दिनों तक नहीं होंगे कार्य! 

झाबुआ ! राज्य अधिवक्ता संघ के निर्देश पर झाबुआ अभिभाषाक संघ आगामी 3 दिवस तक न्यायलयीन कार्य से विरत रहेंगे !  अभिभाषक संघ द्वारा आज प्रधान जिला न्यायाधीश को ज्ञापन प्रेषित किया गया!
किया


इस निर्देश का किया विरोध! 
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों को 100-100 प्रकरणों को अल्प समय में शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए है! जिससे कि पक्षकारों के साथ न्याय नहीं हो रहा तथा अभिभाषकगण भी उचित रूप से पैरवी नही कर पा रहें है! 


तीन दिनों तक कार्य से विरत रहेंगे!
पूर्व में दिए ज्ञापनों पर भी उच्च न्यायालय द्वारा कोई कारवाही नही की गई। इसलिए आज दिनांक 23 मार्च से 25 मार्च तक  जिला अभिभाषक संघ  झाबुआ न्यायालय कार्य से विरोध स्वरूप विरत रहेंगे !


यह अभिभाषकगण थे मौजूद!
ज्ञापन का वाचन उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी ने किया! इस अवसर पर सचिव शरद शुक्ला,  अभिभाषकगण , अशोक राठौर,  हेमेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री , आचार्य नामदेव, दिलीप राठौर , देवेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री ,  कृष्णलाल शाह, सचिन सिसोदिया , कमलेश किराड़, शाहिद शेख, सत्यप्रकाश,  मनीष कानूनगो,  पवन शर्मा, योगेश जोशी, मुकेश बैरागी, अजहर , अतीक, पर्वत पचाहा, दुलेसिंह भायडिया, हरीश खतेड़िया, शुभम कोठरी, रमेश भूरिया, यामीन शेख उपस्थित थे!
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...