रोजगार के लिये जज्बा हो तो न उम्र आडे आती है न गरीबी!
हर दिन 100 किमी सायकल से चलकर 1500 रु रोज कमा लेता है नाबालिग लवकुश!
पिटोल ! पढने की उम्र में अपने घर उत्तर प्रदेश से एक हजार किलोमीटर दूर आकर म.प्र. के झाबुआ जिले व गुजरात के अंचलों में किराऐ से सायकल लेकर उस पर घरेलु उपयोग व बच्चों के मनोरंजन के लिये प्लास्टीक की सामग्री बेच रहा 16 वर्षीय लवकुश अपने परिवार का भरण पोषण कर अपने जीवन यापन के लिये संघर्ष कर रहा है।
इतनी कम उम्र में लगभग 40 हजार रुपऐ महिना कमा कर वह अपने परिवार के लिये संबल बना हुआ है। गत 3 माह से झाबुआ में रहकर उसने अपने जीजा करण के साथ काम की शुरुआत की जो इंदोर से सामग्री लाकर उसे व्यवसाय के लिये देते है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला अलीगढ के अतरोली तहसील के रहने वाले लवकुश पिता कमरसिह यादव ने बताया कि परिवार की आर्थिक हालात ठीक नहीं होने के चलते उसे पढाई छोडकर रोजगार के लिये घर से निकलना पडा है।
बेरोजगारी की भीड में वहां मेहनत का कोई मुल्य नहीं है। मजदूरी की दर बहुत कम है जिसके चलते जिंदगी की जद्दोजहद में आर्थिक तंगी से निजात नहीं मिल पा रही है। परिवार में माता पिता के साथ दो बहने ओर वे दो भाई है। बडा भाई गौरव चेन्नई के एक होटल में काम करता है।
लवकुश अपने द्वारा कमाई गई राशि में से अपनी जरुरत के पैसे रख कर बाकी अपनी माॅ तक पहुंचाता है। पिता खेती करते है लेकिन खेती का रकबा उतना नहीं है कि उससे होने वाली आमदनी से अपने परिवार की मूलभूत जरुरतों की भी पुर्ति कर सके।
व्यवसाय में महिलाओं के बालों की कीमत ने चौकाया!
जन जातीय क्षैत्र में सायकल पर घूमघूम कर व्यवसाय करने वाले इस लवकुश ने चर्चा के दौरान उस समय चोंका दिया जब उसने बताया कि वह गांवों में जाकर महिलाओं के सिर से झडने वाले बालों को एक हजार रुपऐ किलो में खरीदता है व चार हजार रु. किलो में गुजरात के गोधरा में जाकर बेचता है।
गांवों में महिलाऐ भी अपने झडे हुवे बालों को संभालकर रखती है। ज्यादा नहीं होने पर वह इससे अपने बालों के बदले जरुरी प्लास्टिक की घरेलु सामग्री खरीद लेती है। महिलाओं द्वारा बालों को बेचने की पुष्टि वहां मोजुद कालिया निवासी अनिल मेडा ने भी की।
लवकुश नें बताया कि बालों से रस्सी बनाई जाती है यह पानी में न सडती है न गलती है जिसका कई जगह उपयोग किया जाता है।
क्षैत्र में रोजगार के लिये सरकारी मदद का मुहं ताकने वाले युवाओं के लिये दूसरे प्रदेश से कोई 1000 किमी दूर आकर इतनी कम उम्र में अपनी मेहनत के बूते व्यापार कर 40 हजार रुपऐ प्रतिमाह कमाने वाला यह नाबालिग प्रेरणा बन गया है!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |