Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

खेलो इंडिया दस का दम में महिलाओं ने दिखाया दम!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-03-26T14:18:53Z

 झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

खेलो इंडिया दस का दम में महिलाओं ने दिखाया दम!

प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया!

झाबुआ! बहुउद्देशीय खेल परिसर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ  कलेक्टर रजनी सिंह ,पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं प्रतियोगिता अध्यक्ष कीर्तिका गोड द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ! नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार द्वारा तीर चलाने के पश्चात प्रतियोगिता प्रारंभ हुई !


जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष मनोज बाबेल ने बताया की महिला दिवस के उपलक्ष में खेलो इंडिया दस का दम थीम योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में 10 जिलों का चयन किया गया था! जिसमें मध्य प्रदेश तीरंदाजी संघ द्वारा झाबुआ जिला चयनित किया गया!


श्री बाबेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इंदौर ,धार, झाबुआ से 105 बालिकाओं ने भाग लिया! जिसमे सीनियर वर्ग में प्रथम सलोनी भूरिया, द्वितीय सलोनी डाबी,तृतीय जान्हवी देशमुख रही।


जूनियर वर्ग में प्रथम रिंकी खड़िया , द्वितीय पुष्पा सिंगाड, तृतीय हर्षिता मशकरा विजेता रही! सब जूनियर वर्ग में प्रथम अंशिता सक्सेना , द्वितीय भूमिका बघेल, तृतीय दिव्या बामनिया विजेता रही।

इस प्रतियोगिता में संजय शाह , अक्षय कटारिया, जय भंडारी द्वारा प्रथम पुरस्कार में को 5000 , द्वितीय को 2000 , तृतीय को 1000 के पुरस्कार से सम्मानित किया! साथ ही ऑफिशियल को टी शर्ट उमंग सक्सेना द्वारा और विजेता खिलाड़ियों को शील्ड मनोज बाबेल द्वारा प्रदान की गई!

उपाध्यक्ष उमंग सक्सेना ने  बताया की झाबुआ जिले में महिला द्वारा संचालित संगठनों को आमंत्रित किया गया था! जिसमे हंसा कोठारी, सुनीता बाबेल, शीतल जादौन किरण  शर्मा ,अर्चना सिसोदिया, शैली बाबेल उपस्थित रहे ! सचिव जयंती लाल परमार ने बताया की भारतीय खेल प्राधिकरण धार से केंद्र प्रभारी नरेश भावसार तीरंदाजी कोच राजेश तंबोलिया पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे ।


मध्य प्रदेश तीरंदाजी संघ के अतुल द्विवेदी ,अमित जैन, सचिन पटेल,अभिषेक पटेल,पवन राजपूत मुख्य निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे । श्री जेवेंद्र बोराडे की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न की गई!  सहसचिव जगदीश रावत द्वारा आभार व्यक्त किया गया ! प्रीति शाह मीनल बाबेल, आरती कटारिया, किरण भंडारी , पंकज  मोगरा कार्यक्रम में उपस्थित रहे! 
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...