गश्त कर रही पुलिस के ईधर-उधर जाते ही मोका देख चोरों ने एक बाईक पर किया हाथ साफ!
दूसरे वाहन की फिराक में थे, केमरे में हुए कैद !
पिटोल! पिटोल में वाहन चोरी की घटनाऐं लगातार बढती जा रही है। क्षेत्र में बाईक चोर सक्रिय हुए है। शुक्रवार रात कस्बे में से ही दो बाईकों की चोरी करने का प्रयास किया गया। जिसमें एक में उन्हें सफलता मिली दूसरी चोरी करने गऐ थे किंतु वाहन के चेन से बंधा होने के कारण सफल नहीं हो पाऐ। किंतु वहां लगे सीसी टीवी केमरे में वे केद हो गए।
चोर एक पल्सर चुराने के बाद उसी पल्सर से दूसरे वाहन की चोरी की फिराक में थे किंतु वहां उनका दाव नहीं लग पाया।
चुराई गई दो पहिया पल्सर हिमांशु उर्फ हनी सोनी की थी उसने दो महिने पहले ही खरीदी थी। इसके पुर्व हनी के पडोसी राजेन्द्र उर्फ रामु राठोर की भी एक दो पहिया वाहन की चोरी हुई थी।
दो माह बीत गऐ किंतु उसका भी अब तक कोई पता नहीं चला। ओर अब यह चोरी की दूसरी घटना नें ग्रामीणों को परेशानी में डाला हुआ है। गनीमत रही कि तीसरे वाहन के चेन से बंधा होने के कारण वह बच गई अन्यथा वह भी चोरी हो जाती। वाहन चुराने आऐ ये चोर बाद में चोरी गई पल्सर पर बेठकर वहां से रफुचक्कर हो गऐ।
बाईक चोर पुलिस के लिये बन रहे चुनोति
कभी हाट बाजार से तो कभी सार्वजनिक कार्यक्रमों से ओर अब कस्बे से रात के समय में दो पहिया वाहनों की हो रही चोरीयां पिटोल पुलिस के लिये चुनोति बन रही है। इधर पल्सर चोरी की रिपोर्ट कराने पहुंचे हनी सोनी ने बताया कि अभी उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की है।
पिटोल पुलिस नें एक दो दिन का टाईम लिया है वे चोरी गई बाईक की तफ्तीश कर रहे है। यदि नहीं मिलती है तो प्राथमिकी दर्ज कर लेंगे।
रात गश्त कर रहे एएस आई कमलकांत पलवार ने बताया कि वे रात कस्बे में गश्त कर रहे थे कुछ समय के लिये कस्बे के दूसरे ऐरिये में गश्त पर गऐ थे। संभवतः उसी समय चोरो नें घटना को अंजाम दिया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |