नवागत कलेक्टर ने जिले के लिए बताई अपनी प्राथमिकताएं!
दो बड़ी जगहों पर करवा चुकी है विधानसभा और लोकसभा चुनाव!
झाबुआ! जिले की नवागत कलेक्टर सुश्री तन्वी हुडडा बुधवार को झाबुआ पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगी। कलेक्टर रजनी सिंह का तबादला होने के बाद सुश्री हुडडा झाबुआ कलेक्टर के रूप में अपनी पारी की शुरूआत करेंगी!
पदभार ग्रहण करने के पूर्व इंदौर से मोबाईल पर चर्चा कर उन्होंने जिले के लिए अपनी प्राथमिकता बताई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे अभी तक कितने जिलों में किन पदों पर रह चुकी। इस दौरान वे विधानसभा और लोकसभा चुनाव भी करवा चुकी है। जिसका उन्हें खासा अनुभव है।
नवागत कलेक्टर सुश्री हुडडा ने बताया कि वें कल ज्वाइन कर रहीं है। कलेक्टर के रूप में ये उनकी पहली पोस्टिंग और पहला जिला है। उन्होंने बताया की वर्तमान में वे इंदौर में वाणिज्यकर विभाग में अपर आयुक्त के पद पर थी, और उनके पास अपर आयुक्त इंदौर संभाग का अतिरिक्त प्रभार था।
उन्होंने कहा की झाबुआ मेरे लिए महत्वपूर्ण जिला है! आदिवासी समाज को हमें मुख्यधारा में शामिल करना है! साथ ही शासन की जितनी प्राथमिकताएं है, योजनाएं है, उनको हमारे जिले के जितने भी लोग है, उन तक हमें पहुंचाना है! और यह मेरा यहां पर सर्वप्रथम कार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही रहेगी की जितनी भी योजनाओं के लाभ है , वो लाभार्थी तक पहुंच जाए!
नवागत कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा तो हमेशा प्राथमिकता पर रहा ही है। जब मैं मंडला जिले में थी, तब भी हम स्वयं सहायता समूह के साथ कार्य करते थे। जिले को समझने के बाद और कई कार्य करेंगे।
इंदौर से पहले वे सतना नगर निगम और सीईओ स्मार्ट सीटी सतना रह चुकी है। जिला पंचायत सीईओ मंडला में भी अपनी सेवाएं दी है।
भोपाल और सागर जिले में एडीएम के रूप में कार्य किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में सागर जिले में वे विधानसभा चुनाव करवा चुकी है! वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव भोपाल मेंं भी करवाया था!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |