Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

सामाजिक कुरीतियों पर किया कुठाराघात!
पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-04-16T03:26:11Z



पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

एक विवाह ऐसा भी......

आदिवासी समाज के वर-वधु बंधे विवाह बंधन में।

सामाजिक कुरीतियों पर किया कुठाराघात!

पिटोल! गरीबों की सेवा के जज्बे के साथ डाक्टर दम्पत्ती बंधे विवाह बंधन में सरपंच भाई ने बहन की शादी में दहेज दापे के नहीं लिये एक भी रुपऐ, फिजुल खर्च से भी किया किनारा!


बडे भाई ने बहन को डाक्टर ही नहीं बनाया अपितु उसके लिये डाक्टर वर भी ढुंढा ओर दहेज दापे में एक रुपया भी न लेकर यह संदेश दिया कि एक परिवार ओर समाज के लिये एक जिम्मेदार व्यक्ति की क्या भुमिका होनी चाहिये। 


साथ ही समाजिक रुप से समाज सुधार की दिशा में यदि कोई निर्णय लिये गऐ है तो उस पर अमल भी करना चाहिये। समिपस्थ कालाखुंट पंचायत के सरपंच खुनसिंग भाई गुंडिया ने अपनी छोटी बहन की शादी पूरे आदिवासी समाज के रीती रीवाज व परम्परानुसार की जिसमें गांव परिवार के हजारों लोग सम्मिलित हुवे। 


अपने पिता पुर्व सरपंच गुलाभाई के ज्येष्ठ पुत्र खुनसिंग जो कि वर्तमान में कालाखुंट पंचायत के सरपंच है ने बहन की शादी में वर पक्ष से न दहेज लिया न डीजे बुलवाया साथ ही शादीयों में होने वाले अन्य फिजुल खर्चो से भी किनारा किया। जबकि वर्तमान में आदिवासी समाज में दहेज, शराब, डीजे व अधिक वाहनों के साथ बारात लाने ले जाने चलन बढ गया है। 



अपने पारम्परिक वाद्य यंत्र ढोल मांदल के साथ वही उत्साह से बहन का विवाह सम्पन्न किया। हालांकि आर्थिक सम्पन्नता में कोई कमी नहीं किंतु गत दिनों समाज ने सामुहिक रुप से यह निर्णय लिये थे कि विवाह में दहेज दापे की राशि अधिक नहीं होगी एवं न ही फिजुल खर्ची में डीजे बजाऐ जाऐगे 


जिससे कि आदिवासी समाज के लोग कर्जदार बने रहे। उन्होने यह संदेश देने का प्रयत्न किया कि लोग विवाहोत्सव में होने वाले ऐसे खर्चो से बचे। यदि आपके पास पैसा है तो वर वधु के सुखद भविष्य के लिये उसका उपयोग हो ऐसा करें।



4 साल की गीता अब 24 साल में बन गई डाॅ. गीता!        पिता की मृत्यु के वक्त गीता महज 4 वर्ष की थी उसके बाद बडे भाई ने उसका लालन पालन ही नहीं किया बल्कि पढा लिखकर इस योग्य भी बना दिया कि वह अब डॅाक्टर बन कर लोगों की सेवा ओर मदद करने की बात कर रही है। 



गुजरात राज्य के इटावा के रहने वाले डाॅ. सबुर भाई से उसका विवाह हुआ है। दोनों ने एक मुलाकात में बताया कि वे अपने इस पेशे के साथ समाज के निचले तबके के उन लोगों की मदद भी करेंगे जो आर्थिक रुप से कमजोर होने के चलते अपना ईलाज तक नहीं करवा पाते है ओर दम तोड देते है। 
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...