Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

अतिरूद्र महायज्ञ की तैयारी को लेकर श्रृंगेश्वर धाम पर कल होगी महत्वपूर्ण बैठक!
श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-04-29T14:12:06Z



श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

108 कुंडीय अतिरूद्र महायज्ञ की तैयारी को लेकर  श्रृंगेश्वर धाम पर कल होगी महत्वपूर्ण बैठक!

झकनावदा ! जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल झकनावदा 
के समीप स्थित मधु कन्या नदी एवं पावन माही नदी के तट पर बसे श्रृंगेश्वर महादेव धाम पर होने वाले 108 कुंडीय महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण पर है!


रविवार 30 अप्रैल 2023 को प्रातः 11 बजे अति रूद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। इस बैठक में प्रमुख गादीपति श्री महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से आयोजन में होने वाले मुख्य बिंदु पर विचार विमर्श होगा! 

गादीपति श्री महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज ने बताया  कि उक्त बैठक में प्रधान कुंड यजमान, प्रमुख कुंड यजमान, घी आहुति देने वाले यजमान, सकल्या आहुति देने वाले यजमान (सभी यजमान जोड़े सहित) एवं समस्त लाभार्थी श्रद्धालुओं एवं गुरु भक्तों को उक्त बैठक में पूरे महारुद्र महायज्ञ की रूपरेखा के बारे में विस्तृत से जानकारी दी जाएगी। 


श्री महंत ने कहा कि श्रंगेश्वर धाम से जुडे सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से ही झाबुआ जिले में यह भव्य अति महारुद्र यज्ञ का कार्य निर्विघ्न संपन्न होने की ओर अग्रसर है ! आप सभी से निवेदन है कि समस्त भक्तगण 6 मई से 12 मई तक होने वाले यज्ञ मे तन मन और धन से सहयोग प्रदान करें। 

इसके साथ ही श्री महंत ने बताया कि यज्ञ आहुति देने के नियम एवं ठहरने की व्यवस्था के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा! बैठक में अधिक से अधिक भक्तो के शामिल होने की अपील की गई है! 



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...