Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

झाबुआ एसडीएम ने साढे पांच लाख की अवैध वसूली की!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-05-29T08:29:45Z


झाबुआ से  श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट 

भाजपा नेता का आरोप!

झाबुआ एसडीएम ने साढे पांच लाख की अवैध वसूली की! 

सप्लायर गौरव पाठक के माध्यम से दी गई राशि! 

झाबुआ। भाजपा के एक बडे नेता ने झाबुआ एसडीएम पर कथित तौर लाखों की अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैैै। यह वसूली जिले के एक सप्लायर कि मध्यस्थता से होने की बात सामने आई हैै। आरोप है कि एसडीएम और सप्लायर द्वारा दो बार में साढे पाॅच लाख की वसूली की गई! इस मामले को लेकर भाजपा नेता जल्द ही मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मिलने की बात कह रहे है। 


अलिराजपुर जिले के भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य भदू पचाया ने झाबुआ एसडीएम सुनील झा पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि 17 मार्च 2023 को अलिराजुपर और झाबुआ की सीमा पर ग्राम मोरडूंडिया में रेत से भरी मेरी गाडी पकडी थी! गाडी खडी करवाकर झाबुआ एसडीएम सुनील झा ने मेरे मुनिम से पैसो की मांग की। दो दिन पहले भी इन्होंने गाडी पकडी और ढाई लाख रूपये की मांग की। गौरव पाठक एक ठेकेदार और सप्लायर है। उससे भी मेरी दो-तीन बार मोबाईल पर बात हुई। वह झाबुआ एसडीएम सुनील झा का दलाल है। 

ऐसे हुई तीन लाख की अवैध वसूली! 
भदू पचाया के व्यावसायीक कार्य संचालन करने वाले मुनिम भूपेन्द्र यादव ने बताया कि रेत से भरे वाहन जीजे 34 टी 1399 को 17 मार्च को मोरडूंडिया चैकी के पास झाबुआ एसडीएम सुनील झा ने रोका था। इन्होंने ड्रायवर को धमकाया और कहा कि मालिक से बात कराओ। और मुझसे बात कि गई। मुझसे कहा कि आकर मिलो हम गाडी छोड देंगे। जब मैं गाडी के पास पहुंचा तो एसडीएम सुनील झा ने मुझे झाबुआ सर्किट हाउस पर मिलने को कहा। जब मैं उनसे सर्किट हाउस पर मिला तो उन्होंने मेरी मुलाकात गौरव पाठक से कराते हुए कहा कि जो भी पैसे की बात है, वो गौरव पाठक से करो। तब गौरव ने बताया कि साहब ने तीन लाख रूपये कि मांग की है। तीन लाख देने पडेंगे तब गाडी छुटेगी। 


श्री यादव ने बताया कि दो-तीन दिनों तक ऐसी ही बात चलती रही। फिर 20 मार्च को मुझे बुलाया और कहा कि गाडी छुटने के आदेश बन गए है। तीन लाख रूपये देकर जाओ। तीन लाख रूपये मैने गौरव पाठक को दिए। रात 9 बजे मुझे लेटर दिया और रात 12 बजे के बाद मौरडूंडिया पुलिस चैकी से मैने गाडी छुडवाई। 

दूसरी बार भी की गई वसूली! 
इसके बाद 27 मई को भी मेरे साथ ऐसा ही वाकया हुआ। उन्होंने गाडी को रोक लिया और कहा की आकर मिलो। वापस मुझसे तीन लाख रूपये की मांग की गई। आखिर में ढाई लाख रूपये में तोड-पानी किया गया। यह ढाई लाख झाबुआ एसडीएम सुनील झा और गौरव पाठक को दिए! तब उन्होंने मेरी गाडी को छोडा। मेरी गाडी में रेत भरी हुई थी, और कागजात पुरे रहते है। अवैध वसुली और परेशान करने के लिए अधिकारी गाडी रोकते है। सुनील झा का दलाल गौरव पाठक है। जो भी बार्गनिंग होती है, वो गौरव पाठक के माध्यम से होती है। भाजपा नेता भदू पचाया ने कहा की इस पूरे मामले को लेकर मैं मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मिलूंगा। 
इनका कहना है - 

झाबुआ एसडीएम सुनील झा ने कहा कि रात्रि को जांच के दौरान मैने गाडी पकडी थी और नियमानुसार कार्रवाही की गई। अवैध वसुली के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रेस के माध्यम से मुझ पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए है। यह सब मनगढंत बातें है। संबंधित के विरूद्व कार्रवाही न हो इसलिए उन्होेंने यह योजनाबद्व रूप से अपने राजनीतिक रसूख का उपयोंग करते हुए आरोप लगाए हैं ताकि उनकी गाडीयां पकडी न जाए! 

गौरव पाठक ने कहा कि इस पूरे मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं है। मैं अपने वकील से बात कर संबंधित को नोटिस जारी करवा रहा हूं। 


डिप्टी कलेक्टर एवं खनिज विभाग की प्रभारी आशा परमार ने बताया कि आज ही मैने प्रभार लिया है। मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। फिर भी मैं जानकारी निकलवाती हूं।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...