झाबुआ विधानसभा के 5 गांवों के टोलो मजरों पर विधायक निधि से मिली 5 ट्रांसफर्मरों की सोगात!
पिटोल ! पिटोल बडी के अवार फलिये के साथ ही बावडी पंचायत के डामोर फलिये व मेंहदीखेडा, कल्लीपुरा व गोपालपुरा में विधायक निधी से प्रदत्त 11 लाख 68 हजार रुपऐ की लागत के अलग अलग क्षमता वाले 5 ट्रांसफार्मर का उद्घाटन क्षैत्र के जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भुरिया ने किया।
इस अवसर पर श्री भुरिया ने कहा कि जन समस्याओं से सारोकार रखने वाले अंतिम व्यक्ति की समस्याओ को क्षैत्रिय विधायक कांतिलाल भुरिया नें अपनी प्राथमिकता में रखा है। ग्रामीणों की मांग पर उन्हें उन फलियों की बिजली समस्या की बहाली के लिये यह ट्रांसफार्मर दिये जा रहे है जहां ग्रामीण किसान कम वाॅल्टेज के कारण अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे थे या अपने घरों में विद्युत चलित संयत्रों का लाभ नहीं ले पा रहे थे।
घरों में बिजली तो थी किंतु कम वाॅल्टेज के कारण बल्ब टिमटिमा रहे थे। अब उन्हें ऐसी समस्याओं से नहीं जुझना पडेगा।
ग्रामीणों ने किया विक्रांत का स्वागत
बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों के बीच जब यह सोगात लेकर पहुंचे विक्रांत तो ग्रामीणों नें उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, ब्लाक अध्यक्ष काना गुंडिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष निर्भयसिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य विजय भाबोर, यशवंतसिंह पंवार, पेमा भाबोर, खुनसिंग गुंडिया, पंकज पंचाल, सरपंच बावडी टीटु भाई, मेंहदीखेडा पंचायत में जनपद सदस्य बाबु वसुनिया, सरपंच नानिया बारिया, विजेन्द्र ताहेड, नटवर डोडियार, खेतिया बारिया व अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
इतनी लागत के लगे ट्रांसफार्मरों से बढा घरों में विद्युत प्रवाह!
पिटोल पंचायत में 4 लाख 57 हजार, बावडी पंचायत में 4 लाख 81 हजार, मेंहदी खेडा पंचायत में 3 लाख 75 हजार, कल्लीपुरा पंचायत में 3 लाख 90 हजार व गोपालपुरा पंचायत में 2 लाख 65 हजार की लागत के अलग अलग ट्रांसफार्मरों का विधिवत उद्घाटन किया गया। टोलो मजरों पर रहने वाले रहवासियों नें उन्हें मिली विधायक निधी की इस सोगात पर हर्ष व्यक्त किया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |