Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

अवैध वसूली मामलें में कलेक्टर का एसडीएम पर एक्शन !
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-05-30T14:22:07Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

अवैध वसूली मामलें में कलेक्टर का एसडीएम पर एक्शन! 

बौखलाए एसडीएम ने मीडिया से बनाई दूरी! 

झाबुआ! भाजपा नेता द्वारा झाबुआ एसडीएम पर अवैध वसूली के आरोप लगाए जानें के बाद कलेक्टर तन्वी हुडडा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाही की है! कलेक्टर ने एसडीएम सुनील झा को शो काॅस नोटिस जारी कर जवाब मांगा है! इस घटना से एसडीएम इतनें बौखला गए की खबर में उनका पक्ष जानने व बाईट लेने उनके चैम्बर में पहुंचे कुछ न्यूज चैनल के प्रतिनिधियों को कैमरें के सामनें कुछ भी कहनें से उन्होंने इन्कार कर दिया!

उल्लेखनीय है कि अलिराजपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता भदू पचाया ने झाबुआ एसडीएम सुनील झा पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कहा था कि रेत परिवहन के दौरान कागजात पूर्ण होने के बावजूद भी अधिकारी परेशान कर मोटी राशि वसूल करते है! और झाबुआ एसडीएम ने अपने दलाल व सप्लायर गौरव पाठक के माध्यम से साढे पांच लाख की अवैध वसूली की है! 

कैमरे के सामनें नहीं आए एसडीएम !
 इस पूरी घटना से जिले की राजनीति और प्रशासनिक क्षेत्र में खलबली मची हुई है! न्यूज चैनल के प्रतिनिधियों ने आज जब इस बारे में एसडीएम सुनील झा से बात कर अपना पक्ष रखन को कहा तो श्री झा ने कैमरे के सामनें से कुछ भी कहनें से इन्कार कर दिया! 

कलेक्टोरेट कार्यालय में अवैध वसूली कांड की चर्चा! 
कलेक्टर कार्यालय में आज जनसुनवाई थी! लेकिन कार्यालय के गलीयारों व कमरों में एसडीएम सुनील झा और उनके दलाल का तमगा लगे हुए गौरव पाठक के नाम की ही चर्चा हो रही थी! 

कई विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारी भी भ्रष्टाचार और अवैध वसूली कांड की जानकारी चटखारे से ले रहे थे! जिन अधिकारियों-कर्मचारियों को इस मामलें की जानकारी नहीं थी, उन्हें भी पता चल गया की उनके एसडीएम साहब कितनें दूध के धुले है!
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...