अवैध वसूली मामलें में कलेक्टर का एसडीएम पर एक्शन !

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

अवैध वसूली मामलें में कलेक्टर का एसडीएम पर एक्शन! 

बौखलाए एसडीएम ने मीडिया से बनाई दूरी! 

झाबुआ! भाजपा नेता द्वारा झाबुआ एसडीएम पर अवैध वसूली के आरोप लगाए जानें के बाद कलेक्टर तन्वी हुडडा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाही की है! कलेक्टर ने एसडीएम सुनील झा को शो काॅस नोटिस जारी कर जवाब मांगा है! इस घटना से एसडीएम इतनें बौखला गए की खबर में उनका पक्ष जानने व बाईट लेने उनके चैम्बर में पहुंचे कुछ न्यूज चैनल के प्रतिनिधियों को कैमरें के सामनें कुछ भी कहनें से उन्होंने इन्कार कर दिया!

उल्लेखनीय है कि अलिराजपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता भदू पचाया ने झाबुआ एसडीएम सुनील झा पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कहा था कि रेत परिवहन के दौरान कागजात पूर्ण होने के बावजूद भी अधिकारी परेशान कर मोटी राशि वसूल करते है! और झाबुआ एसडीएम ने अपने दलाल व सप्लायर गौरव पाठक के माध्यम से साढे पांच लाख की अवैध वसूली की है! 

कैमरे के सामनें नहीं आए एसडीएम !
 इस पूरी घटना से जिले की राजनीति और प्रशासनिक क्षेत्र में खलबली मची हुई है! न्यूज चैनल के प्रतिनिधियों ने आज जब इस बारे में एसडीएम सुनील झा से बात कर अपना पक्ष रखन को कहा तो श्री झा ने कैमरे के सामनें से कुछ भी कहनें से इन्कार कर दिया! 

कलेक्टोरेट कार्यालय में अवैध वसूली कांड की चर्चा! 
कलेक्टर कार्यालय में आज जनसुनवाई थी! लेकिन कार्यालय के गलीयारों व कमरों में एसडीएम सुनील झा और उनके दलाल का तमगा लगे हुए गौरव पाठक के नाम की ही चर्चा हो रही थी! 

कई विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारी भी भ्रष्टाचार और अवैध वसूली कांड की जानकारी चटखारे से ले रहे थे! जिन अधिकारियों-कर्मचारियों को इस मामलें की जानकारी नहीं थी, उन्हें भी पता चल गया की उनके एसडीएम साहब कितनें दूध के धुले है!
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now

News Editor

श्याम त्रिवेदी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए दो दशकों से कार्य कर रहे हैं। इनमें नईदुनिया समाचार पत्र और ईटीवी न्यूज चैनल प्रमुख रूप से शामिल है । समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के लगातार 15 वर्षो से स्ट्रिंगर होकर मध्यप्रदेश शासन के जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है । राजनीति और प्रशासनिक विषय पर गहरी पकड रखते हैं । झाबुआ 24 के प्रधान संपादक है.

Post a Comment

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.