Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

घंटों झुलता रहा मृतक का शव!
पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-05-20T10:41:39Z


पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट 

घंटों झुलता रहा मृतक का शव!

हालात के आगे बेबस पुलिस व लोग, नीचे उतारने की हिमाकत न कर सके!

घर से 10 किमी दूर पेड पर टंगा था भीला का शव जहां उसकी पत्नि किसी दूसरे के घर रहने लगी थी!

पिटोल ! समीपस्थ ग्राम मंडली में उस समय सनसनी फेल गई जब सुबह उठते ही आस-पास रहने वालों को उनके घरों के बीच एक नीम के पेड पर झुलते हुए एक अधेड का शव दिखाई दिया। गले में गमछे से फंदा लगाये इस अधेड की मौत हो चुकी थी। 


घटना की सुचना पिटोल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस नें अधेड की तफ्तीश कर भीला पिता नानका मेडा निवासी डुंमपाडा के रुप में शिनाख्ती की है। बताया जा रहा है कि भीमा घटना स्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम डुमपाडा का रहने वाला है। जिसके 8 बच्चे है उनमें से पांच छः बच्चों का विवाह भी हो चुका है। 

8 बच्चों की माॅ ओर मृतक भीमा की पत्नि ग्राम मंडली में किसी अन्य के साथ रहने लगी थी। जहां मृतक का शव पेड पर लटका मिला वहीं से कोई 100 गज की दूरी पर उस व्यक्ति का घर है जहां मृतक की पत्नि दुसरे के साथ रहने लगी थी।

डुमपाडा के तडवी नरवेसिंग व सरपंच रामु भाबोर ने  बताया कि मृतक की पत्नि मंडली के मेलास के साथ आकर रहने लगी थी जिसे समाज के लोगों द्वारा समझाबुझा कर वापस पति भीमा के पास बुला लिया था किंतु 4 दिन पहले गीता वापस मेलास के यहां आकर रहने लगी। 

संभवतः उसी को लेने मृतक बिना किसी अपने परिजनों को बताये गांव मंडली पहुंचा ओर रात में यह घटनाक्रम हो गया है। कालापीपल सरपंच मुन्ना मेडा ने उपस्थित पुलिस महकम्मे व मीडिया के सामने बताया कि मृतक के पेड पर लटके शव के हालातों को देखकर आशंका है कि पहले उसे किसी तरह से मारा गया है एवं बाद में घटना का परिदृष्य बदलने के लिये उसे आत्महत्या का स्वरुप दे दिया गया जिसकी गंभीरता से जांच होना चाहिये। 


दोपहर तक पेड पर लटका हवा में झुलता रहा शव!
घटना के बाद से दोपहर तकरीबन 1 बजे तक शव पेड पर लटकता रहा पुलिस इस लिये उसे निचे उतार कर पंचनामा नहीं बना सकी कि उसके परिजन व गांव के लोग जल्द मौके पर नहीं पहुंचे थे। वे देखना चाहते थे कि किस तरह से घटना हुई है। उनके आने के बाद सहमति से शव को उतारकर पंचनामा बनाया गया एवं पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। 


दूसरी ओर मृतक के परिवार की महिलाओं के विलाप व तेज धुप में रो रो कर हो रहे बुरे हाल माहौल को द्रवित करने वाले थे। जिस परिवार पर मृतक के गांव के लोगों को भीमा के साथ घटना कारित करने की आशंका है वह अभी वहां से नदारद है। घर पर ताला लगा होकर सन्नाटा पसरा है। 


चौकी प्रभारी पल्लवी भावंर ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर विभिन्न पहलुओं पर जांच कर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...