Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

लापता दिव्या की सूचना देने पर 15 हजार का इनाम!
पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-06-05T09:30:39Z


पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट 

लापता दिव्या की सूचना देने पर 15 हजार का इनाम! 

मासूम की खोज में 150 से अधिक गांव फलिये में 2 हजार घरों की खाक छान चुकी पुलिस!

पिटोल ! पिटोल सदर बाजार से 31 मई को लापता हुई 5 वर्षिय मासुम दिव्या खिमचंद भुरिया का पांच दिनों बाद भी पता नहीं चल सका है। पुलिस को उम्मीद है कि दिव्या को वे ढुंढ निकालेंगे। 


इसी प्रयास में वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में पुलिस की अलग अलग 20 टुकडियां लगातार सर्चिंग में लगी हुई है। 



जिले के सभी थाना क्षैत्रों के साथ समिपस्थ गुजरात राज्य के गांवों में भी पुलिस पहुंच रही है कि अब तो कैसे भी लापता दिव्या का पता चल जाऐ। 


जगह जगह लगे सीसीटीवी केमरे को खंगालने का कार्य भी किया जा रहा है। खोजने के लिये हर तरह के जतन किये जा रहे है सायबर सेल का भी उपयोग किया जा रहा है। 15 हजार ईनाम के पोस्टर भी लगाऐ जा रहे है।

मां का रो-रोकर बुरा हाल
दादी व पिता पुलिस के साथ खोज में पांच दिन से लापता बेटी दिव्या की चिंता में मां का बुरा हाल है। गर्भावस्था में होने के कारण वह उसकी खोज में कहीं निकल नहीं पा रही है। 


पिता खेमचंद व दादी कमोदी भी पुलिस के साथ गांवों में घुम रहे है पर कहीं कोई आशा की किरण नजर नहीं आ रही है। बस सब इस आशा में तेज तपन के बीच दर दर भटक कर अपना पसीना बहा रहे है कि मासुम दिव्या कहीं सुरक्षित मिल जाऐ। 

जिस महिला पर आशंका उसका भी नहीं चल रहा पता! 
सीसीटीवी खंगालने पर जिस महिला के पिछे पिछे सदर बाजार से कुंदनपुर चैराहे तक दिव्या जा रही थी उसका भी अब तक कहीं पता नहीं चला है। यहां तक कि उसकी पहचान तक नहीं मिली है कि वह कौन है व कहां की है। 


बताया जा रहा है कि पुलिस की पुछताछ का दायरा यहीं तक नहीं है। उन्हें आशंका थी कि जिस महिला के पिछे दिव्या जा रही थी वह भी प्रिगनेंट थी। गांवों की आशा कार्यकर्ताओं को भी विडियों क्लिपिंग दिखा दिखा कर पुछताछ की जा रही है ताकी कोई क्लु मिल जाऐ। 


पुलिस के सूत्र बता रहे है कि मामले को पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने अत्यधिक गंभीरता से लिया है। संपुर्ण जिले के सभी थाना एवं चोकी क्षैत्रों की पुलिस को निर्देशित किया है। 


उनके द्वारा मुख्यमंत्री के झाबुआ कार्यक्रम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी व व्यस्तता होने के बाद भी अधिनस्थों से लगातार जानकारी ली जा रही है। सोमवार को खबर के लिखे जाने तक लापता दिव्या की खोज को लेकर पुलिस के हाथ खाली थे व स्वजनों में निराशा है।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...