Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

करोडो के खर्च से होगा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का आयोजन!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-06-02T12:27:24Z



झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आयोजन पर होंगे  करोडो  खर्च ! 

राशि आवंटन के लिए कलेक्टर ने लिखा पत्र! 

आयोजन स्थल पर लगेंगे एसीऔर कुलर! 

झाबुआ! मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्यक्रम मेें मुख्यमंत्री के आने की पूरी संभावना है! आयोजन 5 जून को होना है! आयोजन में करोडो की राशि खर्च होने के अनुमान को देखते हुए कलेक्टर तन्वी हुडडा ने आयुक्त, जनसंम्पर्क विभाग (भोपाल) को पत्र लिखकर राशि आवंटन की मांग की है! 

खर्च से अधिक की मांग!
कार्यक्रम में हितग्राहियों के आने-जाने व भोजन-पेयजल की व्यवस्था पर करोडो की राशि खर्च होगी। जिला प्रशासन के अनुसार इस आयोजन में लगभग 3 करोड 44 लाख रूपये खर्च हो सकते है! लेकिन अलग-अलग मद में 5 करोड 32 लाख 50  हजार की राशि के आवंटन की मांग जनसंम्पर्क विभाग से की गई है। 

पत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय का हवाला! 
कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) विभाग की और से कलेक्टर तन्वी हुडडा के हस्ताक्षर से जारी पत्र क्र/आईसीडीएस/मबावि/2023/1893 दिनांक 29.05.2023 मे उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार 05 जून 2023 को झाबुआ जिले में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों का समारोह आयोजित होना प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम के आयोजन व्यवस्था पर राशि 3.44 लाख व्यय होना संभावित है। 

मदवार राशि का उल्लेख! 
समारोह के लिए राशि आवंटन को मदवार ए,बी,सी, और डी चार भागों में बांटा गया है। 


इसमें पहला-बसों द्वारा 7 हजार हितग्राहियों को लाने के लिए 1 हजार 750 बसो की आवश्यकता बताई गई है! जिसका किराया और पीओएल (पेट्रोल-डिजल) पर 3 करोड 15 लाख का खर्च आएगा।

दूसरा - छोटे वाहनों से सम्मिलित होने वाले हितग्राहियों की संख्या 3 हजार बताई गई है। इनके लिए 3 हजार 750 वाहनों की आवश्यकता पर 1 करोड 27 लाख 50 हजार खर्च होगा!

तीसरा - हितग्राहियों को एक समय का भोजन और दो लीटर स्वच्छ पेयजल भी प्रशासन द्वारा दिया जाएगा। भोजन की राशि 60 रूपये प्रति पैक व पेयजल 20 रूपये लीटर के अनुसार इस पर 70 लाख की राशि खर्च होगी।

चौथा - अन्य आकस्मिक प्रचार-प्रसार के लिए 10 लाख की राशि की मांग की गई है। इस तरह सभी मदों पर 5 करोड 32 लाख 50 हजार का खर्च बताया गया है। 


कार्यक्रम में पंडाल व्यवस्था, मंच, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, फ्लेक्स, बैनर, कुलर, एसी, स्क्रीन इत्यादि की सम्पूर्ण व्यवस्था करने के लिए जनसंपर्क विभाग को कहा गया है! 

राशि हस्तांतरण के लिए बैंक खाते की जानकारी!
आयोजन व्यवस्था के लिए प्राप्त आवंटन को हस्तांतरित करनें के लिए कलेक्टर जिला झाबुआ का खाता क्रमांक 53031693971 आईएफसी कोड सहित दिया गया है। पत्र के अंत में उल्लेख किया गया है कि उक्त राशि भारतीय स्टैट बैंक झाबुआ में हस्तांतरित की जाए! 

गौरतलब है कि चुनावी वर्ष को देखते हुए शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पर करोडो खर्च होने के बाद विधानसभा चुनाव के परिणाम बताएंगे की यह योजना भाजपा के लिए कितनी लाभकारी साबित हुई!
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...