Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

चार दिन बाद भी बाजार से लापता दिव्या का नहीं लगा कोई सुराग!
पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-06-03T10:12:59Z


पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

चार दिन बाद भी बाजार से लापता दिव्या का नहीं लगा कोई सुराग!

सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस को किसी महिला द्वारा ले जाने की आशंका!

पिटोल ! मई को पिटोल बाजार से लापता हुई 6 वर्षिय नाबालिग दिव्या को लेकर माता पिता व परिजनों में चिंता बढती जा रही है। मामला पुलिस के संज्ञान में होकर अपहरण का केस दर्ज हुआ है। 

पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा लगातार की जा रही मोनिटरिंग के साथ पुलिस सक्रियता से मासुम दिव्या की खोज में जुटी है। किंतु अब तक उसे सफलता नहीं मिल पाई है। परिजनों में डर है कि कहीं दिव्या के साथ कोई अनहोनी न हो जाऐ। 


उल्लेखनिय है कि एक माह पुर्व ही समिपस्थ ग्राम कोटडा में एक नाबालिग जो कि अलीराजपुर जिले से यहां शादी में आई थी व उसके एक करीबी रिश्तेदार ने ही उसका बलात्कार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। बच्ची के साथ हुई उस घटना नें क्षैत्र के लोगों को झकझोर दिया था। 


यहां नाबालिग के बीच बाजार से इस तरह चले जाने व चार दिन तक कोई सुराग नहीं लग पाने के बाद संपुर्ण कस्बे में हो रही चर्चाओं से ग्रामीणों के बीच चिंता व आक्रोश व्याप्त है। 


शनिवार को ग्रामीणों ने पिटोल पुलिस चौकी पर जाकर एक आवेदन भी दिया है कि पुलिस अब तक नाबालिग को खोज पाने में असफल रही है। जबकि सीसीटीवी में उक्त बालिका का किसी अनजान महिला के पिछे पिछे बीच बाजार से कुंदनपुर चैराहे तक जाना दिखाई दे रहा है। बाद में वह एक बस में बैठकर रेता ग्राम के एक चोराहे पर उतर गई है। 


पुलिस का कहना है कि उक्त महिला को जगह जगह तलाशा जा रहा है पर उसकी पहचान नहीं मिल पा रही है। माता पिता को साथ लेकर घुम रही पुलिस इधर सुबे के मुखिया मामा शिवराज का झाबुआ दौरा एवं दुसरी ओर पिटोल बाजार से भानजी दिव्या का अपहरण पुलिस के लिये चिंता ही नहीं चुनोति भी बन गया है। क्योकि चार दिन बीत गऐ है। 


ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन को भी यह चिंता सता रही है कि कहीं से कोई ऐसी खबर ना आ जाऐ जो अप्रिय हो। पिटोल पुलिस दिव्या के पिता खिमचंद को साथ लेकर आस पास के गांवों व शहरों में फुटेज के सहारे तफ्तीश में जुटी है। 

चार टीम लगी है खोजबीन में! 
पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भांवर नें बताया कि वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में चार अलग अलग पुलिस टीम गठित की गई है जो संदिग्ध महिलाओं के साथ वाहन चालकों व उनके स्टाॅफ व सीमावर्ती गांवों में भी तलाश कर रही है। पुलिस ने भादवी की धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। 


ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...