झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
शिवगंगा के 'हलमा' ने ली मवेशियों की जान!
पद्मश्री महेश शर्मा पर कार्यवाही और मुआवजे की CM से करेंगे मांग!
झाबुआ। शिवगंगा द्वारा 'हलमा' आयोजन मेे शामिल मेहमानों के लिए बनाए गए भोजन को खुले मैदान में फैंका गया था। इस भोजन को खाने से गायों की मौत हो गई। गौ-पालकों द्वारा जनसुनवाई में दिए गए आवेदन पर आज तक कोई कार्रवाही नहीं हुई। परेशान ग्रामीण मुआवजे के लिए अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काट कर थक चुके है। 'हलमा' आयोजन में प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी शामिल हुए थे।
कार्यक्रम स्थल पर ही थी भोजन व्यवस्था!
उल्लेखनीय है कि 25 एवं 26 फरवरी को ग्राम गोपालपुरा में 'हलमा' (सामुहिक श्रमदान) कार्यक्रम अयोजित किया गया था। दो दिवसीय आयोजन में प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए थे। आयोजकों द्वारा इनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी!
जनसुनवाई में दे चुके आवेदन!
ग्राम करडावदबडी निवासी गुमानसिंह पिता नरसिंह डामोर ने बताया कि आयोजन के बाद बचा हुआ एवं झूठा भोजन खुले मैदान में ही फैंक दिया था। आयोजन स्थल के पास खेत में चरने गए हमारे मवैशियों ने खराब और बासी सडा हुआ भोजन खाया और वे मर गए। श्री गुमान ने बताया कि फैके गए भोजन को खाने से मेरी एक गाय मर गई। इसी गांव के निवासी कांति पिता काला की एक गाय व खुमान पिता नरसिंह की एक बकरी भी मर गई। कई गायें, भैंस व बकरियां बीमार हो गई थी। इसकी शिकायत हमनें 28 फरवरी को जनसुनवाई में की थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पटवारी के पंचनामें मे खुलासा!
श्री डामोर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पटवारी द्वारा बनाए गए पंचनामें में मौत का कारण भी यही बताया गया कि बचा हुआ भोजन खाने से गायों की मौत हुई है। इसके बावजूद भी हमें मुआवजा नहीं दिया गया !
आयोजकों पर कार्रवाही की मांग!
ग्रामीणों का कहना है कि बचा हुआ भोजन खुले मैदान मे फैंकने की बजाय जमीन में गडडा खोदकर गाड देना चाहिए था। श्री डामोंर ने मृत मवैशियों के मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि आयोजन के प्रमुख पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त महेश शर्मा पर कार्यवाही होना चाहिए !
मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे!
मुख्यमंत्री सोमवार को लाडली बहना योजना के कार्यक्रम मे उसी गांव में आ रहे है। जिस गांव में 'हलमा' का आयोजन हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि हम मुख्यमंत्री से मिलकर महेश शर्मा पर कार्रवाही और मुआवजे की मांग करेंगे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |