विशेष ग्राम सभा में 110 महिलाऐं पहुंची लाडली बहना के स्वीकृति पत्र लेने!
पिटोल। गुरुवार को पिटोल में भी मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र लेने महिलाऐ ग्राम पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची।
बुलाई गई विशेष ग्राम सभा में पंचायत भवन में जन प्रतिनिधियों व उपस्थित महिलाओं के बीच सचिव रमेश बिलवाल ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। बताया जा रहा है कि पिटोल पंचायत में कुल 707 महिलाओं को यह स्वीकृति पत्र दिये जाने थे।
बच्चों की फीस समय पर भर सकेगें!
जब महिलाओं से यह पुछा गया कि एक हजार से वे कौन से कार्य को प्राथमिकता देंगी। लीला कमलेश गुंडिया ने बताया दुसरा तो ओर क्या हो सकता है बस यह है कि वे अपने बच्चों की फीस समय पर भर सकेंगी। वे अपने बच्चों को पढाना चाहती है।
धन्नी बाई नटवर सिंग मकवाना नें कहा कि आकस्मिक बीमारी में वे इसे संचित कर परिवार के किसी सदस्य के बीमार होने पर इसका उपयोग कर सकती है। इस अवसर पर सरपंच रेशमा मकनसिंग गुंडिया सहित पंचायत के पंचगण व जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |