मासूम दिव्या की अपहर्ता महिला की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजा!
बच्चे नहीं थे तो मातृत्व भाव जागा, इसलिये उसे साथ ले गई थी पीहर में अपने घर, जबकि गर्भवती है अपहर्ता!
पिटोल ! पिटोल के व्यस्ततम बाजार से नाबालिग दिव्या के अपहरण के बाद उसकी सलामती को लेकर शंका आशंकाओं के बीच मामले का सुखद पटाक्षेप हो गया।
पुलिस ने अपहरण के 6 दिन बाद मासुम दिव्या को संदिग्ध महिला के चंगुल से मुक्त करा लिया। उसे अपने माता पिता व दादी के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस नें भादवि की धारा 363 में प्रकरण दर्ज किया था।
महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के तीन दिनों बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची की महिला को पुर्व में कोई बच्चे नहीं थे, इसलिये वह इस बच्ची को अपने साथ ले गई। उक्त बात पिटोल चोकी प्रभारी पल्लवी भावंर ने बताते हुवे उसे जेल भेजे जाने की बात कही।
यह था मामला!
31 मई को पिटोल बाजार से मासुम दिव्या खेमचंद भुरिया लापता हुई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिला की पहचान के लिये पुलिस ने अपना जाल बिछाया। 6 दिनों में कई फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को सफलता मिली।
एसपी अगम जैन की पुरे मामले पर निगरानी व गंभीरता बनी हुई थी। स्वजनों को चिंता के साथ आशंका थी कि कोई अनहोनी न हो जाऐ। मीडिया का भी पुरा ध्यान मामले पर था।
कथित रुप से आशंका व कयास लगाऐ जा रहे थे कि कहीं मासुम की बली न दे दी जाय। अंधविश्वास के मकडजाल में उलझे कई मामले इस जिले में ऐसे घटनाक्रम के गवाह बन चुके है जो पुलिस के रेकार्ड व न्यायालय की दहलीज पर पहुंच चुके है।
किंतु इन सबसे परे हटकर इस मामले में पुलिस व उनके मुखबीरों की मेहनत का सुखद परिणाम यह आया कि दिव्या सुरक्षित उन्हें मिल गई। ओर सबने चेन की सांस ली।
अब भी है कई अनसुलझे सवाल!
- यदि बच्ची अपनी मर्जी से अपहर्ता के साथ गई थी तो उसने कुंदनपुर चोकी पर जाकर सुचना क्यों नहीं दी।
- बच्ची को पांच दिनों तक छुपाकर क्यों अपने भाई के घर लेकर बैठी रही जबकि पुलिस सरगर्मी से बच्ची व महिला को तलाश रही थी।
- क्षणिक समय में महिला ने बच्ची को ऐसा कौन सा प्रलोभन दिया गया जिससे कि वह उसके साथ हो ली।
- महिला की पुर्व में दो शादियां हुई किंतु बच्चों का नहीं बचना कहीं यह तो नहीं था अपहरण का कारण।
- महिला वर्तमान में गर्भवती होकर जेल की सलाखों के पिछे है। महिला द्वारा अपहरण करने के मकसद को टटोलने में आखिर इतना समय क्यों लगा। ऐसी जिज्ञासा आम जन के जेहन में बनी हुई है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |