Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

पुरानी पेंशन परिवर्तन महारैली में हजारो की संख्या में शिक्षक जुटेगे!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-06-09T07:36:55Z





झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

पुरानी पेंशन परिवर्तन महारैली में हजारो की संख्या में जुटेंगे शिक्षक!

झाबुआ ! रविवार 11 जून को प्रांत के निर्देशानुसार पूरे जिले के शिक्षक संवर्ग अपनी मांगो को लेकर अंम्बेडकर पार्क झाबुआ में हजारों की संख्या में शामिल होंगे।

संयुक्त मोर्चे के ब्रजकिशोर सिंह सिकरवार ने बताया की तात्कालिन केन्द्र सरकार जनवरी 2005 से सभी कर्मचारीयों की पुरानी पेंशन को बंद करके न्यू पेंशन स्कीम लागु की गई जिसमें कर्मचारीयों की सेवा निर्वत होने पर उसे पेंशन की पात्रता समाप्त की गई। 


जबकी आज एक विधायक या सांसद एक बार चुने जाते है उसे जीवन भर पेंशन की पात्रता आ जाती है। कर्मचारी अपना पुरा जीवन राष्ट्र निर्माण में लगा देता है उसे पेंशन पात्रता से बाहर किया गया ।

हजारों की संख्या में शिक्षक संयुक्त कर्मचारीयों की महत्वपूर्ण तीन मांगो को लेकर ज्ञापन सोंपा जावेगा।
1- पुराने शिक्षको की भांती पुरानी पेंशन लागु की जावे।
2- नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जावे।
3- क्रमोन्नती/पदोन्नती का लाभ दिया जावे।
जिलें में सभी शिक्षक दिनांक 11 जून 2023 को रविवार को झाबुआ अम्बेडकर पार्क में एकत्रित हो कर अपनी मांगो के बारे में सभा/धरना प्रदर्शन करके रेली निकालकर ज्ञापन कलेक्टर महोदयजी को सोपा जावेगा।

संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारी की अपील! 
 श्री कालुसिह सोलंकी, श्री दिवान सिह भुरिया, अनिल कोठारी,संजय सिकरवार, प्रकाश पालीवाल, फिरोज खान, गजेन्द्रसिह चन्द्रावत, सुमेरसिह कनेश,प्रतापसिह मोर्य तथा समस्त शिक्षक सवर्ग झाबुआ
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...