संयुक्त मोर्चा की महारैली सम्पन्न!
पुरानी पेंशन परिवर्तन व विभिन्न मांगों को लेकर
मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन!
झाबुआ! जिला मुख्यालय पर आज सेकड़ो की संख्या में शिक्षक वर्ग एकत्रित हुए। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ ही महारैली निकाली और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया। संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश आव्हान पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय के माध्यम से अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा को दिया गया।
जिला झाबुआ में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन शिक्षकों की राज्य स्तर की समस्याओं को लेकर किया गया! यह ज्ञापन 52 जिले मे एक साथ समस्त शिक्षक संवर्ग एकत्रित होकर विशाल संख्या में धरना प्रदर्शन किया!
शिक्षकों की प्रमुख मांगो में मध्यप्रदेश शासन द्वारा नियुक्त अध्यापक संवर्ग को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा की गणना कर वरिष्ठता दी जाए !
अध्यापक संवर्ग को ओल्ड पेंशन योजना का लाभ दिया जाए! समस्त शिक्षक संवर्ग को शासन नियमानुसार वरिष्ठता व योग्यता के अनुसार पदोन्नति का लाभ दिया जाए!
आदिम जाति कल्याण विभाग का संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग में किया जाए! 12, 24 एवं 30वर्ष की क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाये !
अनुकंपा की प्रक्रिया को सरलीकृत कर दिवंगत के आश्रितो को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति प्रदान जाये इसके साथ शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने शिक्षकों की जिला स्तर की समस्याओं का ज्ञापन अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा को दिया!
इसमें प्रमुख प्रमुख मांग ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों से लिये जाने वाले कार्य के आदेश कलेक्टर महोदय द्वारा जारी किए जाएं! जिससे कि शिक्षकों को अर्जित अवकाश का लाभ मिल सके!
शिक्षकों को सातवें वेतनमान की किस्त के एरियर राशि का भुगतान किया जाए ! 2018 में की गई क्रमोन्नति जो संकुल से स्थगित की गई उसे बहाल किया गया! नवनियुक्त शिक्षकों की यूनिक आईडी बना कर जल्द से जल्द प्रतिमाह वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए !
प्राचार्य व विकास खंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार वरिष्ठता के आधार पर दिया जाये! वर्ष 2021-22 एवं 2022 -2023 के कक्षा पांचवी और आठवीं के केंन्द्राध्यक्ष का मानदेय आज दिनांक तक भुगतान होना शेष है ! सर्वशिक्षा अभियान भुगतान करे!
गैर शैक्षणिक कार्य मे शिक्षको की ड्युटी नहीं लगाई जाए ! समस्त शिक्षकों की सेवानिवृत्ति को ग्रच्युटी व परिचय पत्र दिया जाए!
ज्ञापन देते समय आजाद अध्यापक संघ के दिवान भूरिया, म प्र शिक्षक संघ के अनिल कोठारी, राजेन्द्र पंचाल,संजय धानक ,प्रांतीय शिक्षक संघ के कालू सिंह सोलंकी ,राज्य शिक्षक संघ के गजेंद्रसिह जी चंद्रावत, ब्रजकिशोर सिंह सिकरवार शासकीय शिक्षक संघ के संजय सिकरवार , ट्राईबल वेलफेयर संघ के फिरोज खान ,मनीष कुमार दिनेश चोहान उपस्थित थे!
गुरुजी संघ के प्रकाश पालीवाल, तेजनारायन दिवेदी, उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रताप सिंह मोरी, राज्य कर्मचारी संघ के राकेश परमार अध्यापक महासंघ के सीमा त्रिवेदी , भारतीय मजदुर संघ के विभाग प्रमुख सॊरभ पोरवाल,शिक्षक कांग्रेस के शुशीम जायसवाल ,ने रैली निकाल कर हाथो मे नारे की पट्टियाँ, नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल मेडा़ व गजेन्द्रसिह चंन्द्रावत ने किया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |