पटवारी को जान से मारने की धमकी देने वाले पर FIR दर्ज!
शासन से पटवारी पोटक्सन एक्ट बनाने की मांग!
झाबुआ! तहसील रामा के ग्राम बांकी, झूमका मे पी.एम.किसान की ईकेवायसी करने गये पटवारी सोनू देवसरे के साथ कल 12 जून को ग्राम बाकी निवासी पांगू पिता तोलसिंह भूरिया के द्वारा रास्ते में रोककर अपनी जमीन का काम नहीं करने संबंधी आरोप लगाकर अभद्रता की गई!
पटवारी के साथ गाली गलौज कर कालर पकड ली इस पर पटवारी के साथ चल रहे ग्राम कोटवार एवं ग्रामीणों ने मध्यस्था कर पटवारी को छुडवाया!
इस पर पांगू ने तैश मे आकर पटवारी सोनु को धमकाया की पटवारी तू आज के बाद गांव में आना मत अगर फिर दिखा तो जिंदा नहीं रहेगा। पटवारी के साथ उक्त घटना की खबर मिलते ही जिले के पटवारियो मे आक्रोश व्याप्त हो गया!
मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांत उपाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा एवं संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मलजी डामोर ने बताया कि हमारे पटवारी साथी सोनू देवसरे अपने विभागीय कार्य पीएम किसान सम्मान निधि की इ.के.वाय.सी. करने शासन निर्देशानुसार अपने प्रभार के गांव में गए थे!
बांकी गांव के एक व्यक्ति द्वारा पटवारी के साथ अभद्रता की गई एवं गालियां देते हुए उनकी कॉलर पकड़ ली की पटवारी तु मेरे काम नही करता इस पर साथी कोटवार एवं ग्रामीणजनों द्वारा पागू को ऐसा करने से रोका गया इस पर पांगू द्वारा पटवारी को गांव मे नही आने एवं गांव मे दिखाई देने पर जिंदा नही रहे्गा की धमकी दी गई ।
श्री मुलेवा व डामोर ने बताया कि ग्राम कोटवार और ग्रामीणो की मध्यस्थता से हमारा साथ सुरक्षित बच गया अन्यथा पटवारी के साथ कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
इस घटना से जिले के पटवारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तहसीलदार एसडीएम एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को घटना की तुरंत जानकारी दूरभाष पर दी गई।
आज तहसील रामा के समस्त पटवारी ,संघ के जिले के पदाधिकारियों के साथ पारा चौकी पर एकत्रित होकर दोषी व्यक्ति पर एफ आई आर दर्ज करने का आवेदन दिया ।
पटवारियो के आवेदन पर चौकी पारा मे पागु पिता तोलसिंह निवासी बाकी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353 294 एवं 506 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया.
पटवारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुलेवा बताया कि पटवारियो पर आये दिन हो रहे हमलो को देखते हुए पटवारी संघ शासन से पटवारी प्रोटक्शन एक्ट बनाने की मांग करेगा ताकि प्रदेश के पटवारी अपनी सेवाए निर्बबा रूप से ग्रामीण अंचल में दे सके।
इस अवसर पर तहसील झाबुआ एवं तहसील रामा के सर्व श्री नानूराम मेरावत, निलेश पाटीदार, हिमम्मत सिंह देवलिया, निलेश अखाडे, सोनु देवसरे, नरेन्द्र सावरिया, रेखा बिलवाल, दिपिका भूरिया, पूजा मेडा, प्रेमसिह बघेल, दौलतडामोर, सवसिंह भूरा, चन्द्रशेखर पचाया, संदीप डामोर, मंगलसिंह भूरिया महेश खतेडिया, राजू सिंगाड, फतेहसिंह, संदीप ढाक, लाल सिंह गणावा सहित समस्त पटवारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |