Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

इंदौर में होगा अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा का महासम्मेलन।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-06-16T12:56:51Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

पुरानी पेंशन लागु करने की मांग!

इंदौर में होगा अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा का महासम्मेलन।

बडी संख्या में शामिल होंगे जिले के शिक्षक!

झाबुआ। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा (मप्र) के आव्हान पर 18 जून को इदौर में एक वृहद सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें इंदौर जिले सहित संभाग के सभी शिक्षक शामिल होंगे।

शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी ब्रजकिशोरसिंह सिकरवार एवं अनिल कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी पेंशन लागु करने और नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना करने के साथ ही अन्य प्रमुख मांगो को लेकर अध्यापक संयुक्त मोर्चा इंदौर का संभागीय सम्मेलन 18 जून रविवार को मंगेशकर सभागृह पर दोपहर 12 बजे से रखा गया है। सम्मेलन नवीन शिक्षक संवर्ग के पांच संगठनों के प्रांताध्यक्ष की उपस्थिति मे होने जा रहा है। जिसमें इंदौर जिले सहित संभाग के सभी शिक्षक शामिल होंगे।

श्री सिकरवार ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज स्थानीय अंबेडकर पार्क में संयुक्त मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की संभागीय आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए शिक्षकों से संपर्क कर अनुरोध किया जाए। बैठक में श्री गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, राकेश परमार , प्रकाश पालिवाल, सहित कई पदाधिकरी उपस्थित थे। 

ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...