Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-06-20T07:11:50Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी!

आयुष विभाग के चिकित्सकों ने जनसंपर्क कर योगाभ्यास करवाया! 

झाबुआ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आयुष विभाग के अधिकारियों व चिकित्सकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में जनसंर्पक कर योगाभ्यास करवाकर प्रेरित किया जा रहा है!

योग दिवस पर कल 21 जून को झाबुआ जिले के समस्त आयुष औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस   सेंटर कुंदनपुर, रजला,  भीमकुणड, बनी, पेटलावद,तथा ऐतिहासिक स्थल शिव मंदिर प्रांगण देवफलिया राणापुर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 


शिवमदिरं प्रागण देवफलिया में योग गतिविधि के नोडल अधिकारी डाँ राजेश चगौड, डाँ शिल्पा डाँवर द्वारा लोगो से चर्चा कर योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया गया। 


हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर बनी में योग प्रशिक्षक लोकेंद्रसिहं निनामा  भीमकुणड में योग प्रशिक्षक हरीसिहं भुरीया ,कुंदनपूर में योग प्रशिक्षक मीनल पांचाल द्वारा योग संबंधित गतिविधि की गई। 



डाँ प्रमीला चौहान जिला आयुष अधिकारी द्वारा जन समुदाय से अपील की है कि योगाभ्यास कार्यक्रम 21 जून 2023 हेतु निशुल्क रजिस्ट्ररेशन स्वयं या आयुष विभाग की संस्थाओ में जा कर निशुल्क करा सकते हैं। रजिस्ट्ररेशन हेतू लिकं https://yogmahotsavmp. in/ तथा साथ ही 21 जून 2023 को झाबुआ में उत्कृष्ट स्कुल खेल परिसर तथा अधिनस्त सस्थांओ में सुबह 6.30 पर पहुंच कर योग महाकुंभ  में भाग ले।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...