श्री जगन्नाथपुरी रथ यात्रा के तीन रथ की आकर्षित कलाकृति बनाई!
झाबुआ। शहर के प्रसिद्ध श्री जगदीश मंदिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई! जिससे प्रभावित होकर एक बालक ने हूबहू तीन रथ बना दिए!
बालक त्वरित मुकेश गौड ने जगन्नाथपुरी में निकाले जाने वाले श्री जगन्नाथजी, सुभद्राजी एवं श्री बलभद्रजी के तीन रथ बनाए। यह तीनों रथ लकड़ी व बांस से तैयार कर सजाये गए है! जो बहुत आकर्षित है!
बाबेल कंपाउंड क्षेत्र में रहने वाले त्वरित ने ध्वज पर देवदलन और नंदी बनाकर पुरी स्थित मंदिर की तरह पूजन अर्चन किया। होनहार बालक त्वरित का धार्मिक प्रवृत्ति से लगाव है ! सोशल मीडिया पर तीनो रथ के फोटो पोस्ट किए जाने के बाद बालक त्वरित के इस कार्य की प्रशंसा हो रही है!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |