आदिवासी नेता स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया की पुण्यतिथि!
भारी वर्षा के बीच प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अनुयायियों ने किया याद!
जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में आमजन पहुंचे प्रतिमा स्थल!
झाबुआ। देश मे आदिवासी नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले दिवंगत नेता दिलीपसिंह भूरिया की आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई! भारी बारिश के बावजूद शहर के मेघनगर नाके पर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पुष्पांजलि देने बड़ी संख्या में लोग पहुँचे!
दलगत राजनीति से परे जनप्रतिनिधि प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे तो वहीं आम लोगों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर स्वर्गीय भूरिया को याद किया।
सुबह से ही प्रतिमा स्थल पर लोगो के आने का सिलसिला शुरू हो गया था जो शाम तक चलता रहा। सुबह करीब 10 बजे भाजपा नेताओं ने प्रतिमा पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
दिवंगत नेता की बेटी और पूर्व विधायक निर्मला भूरिया भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंची। इस मौके पर उन्होंने कहा मेरे पिता एक सच्चे आदिवासी जननेता थे। वो मेरे नायक हैं। उन्होंने हर वर्ग और तबके के उद्धार के लिए काम किया। वे आखिरी सांस तक देशभर के आदिवासियों के अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे। पेटलावद क्षेत्र में आज जो हरित क्रांति दिखाई दे रही है, यह उनकी बदौलत है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, बालू भूरिया, वरिष्ठ नेता लक्ष्मण नायक, सोमसिंह सोलंकी, प्रवीण सुराना, विजय नायर, अंकुर पाठक, ललिता गामड, हेमन्त भट्ट ,पार्षद पर्वत, महेन्द्र तिवारी, संजय कहार , बिट्टू सिंगाड, सहित कई नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |