Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

प्रदेश के स्कूलों में होगी तालाबंदी!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-06-26T07:35:12Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर सरकार की अनदेखी से शिक्षक नाराज! 

प्रदेश के स्कूलों में होगी तालाबंदी!

झाबुआ! शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थित हनुमान टेकरी पर आयोजित की गई! जिसमें संयुक्त शिक्षक मोर्चा के संगठन के पदाधिकारी सीए सी. बी. एस., सी. बी. आर. सी. की उपस्थिति में सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की रणनीति तैयार की गई ।


संयुक्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारी ब्रजकिशोर सिकरवार ने बताया कि शिक्षक संवर्ग की मुख्य मांगे पुरानी पेंशन बहाली , नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पदोन्नति क्रमोन्नति की मुख्य मांग रखी गई।


सरकार को बार-बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है! हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है! इसीलिए पूरे प्रदेश में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 20 अगस्त से क्रमिक भूख हड़ताल , क्रमिक स्कूलों में तालाबंदी के लिए झाबुआ में एक बैठक का आयोजन किया गया! जिसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई उसकी पूरी रूपरेखा तैयार की गई ।


पूरे जिले में शत-प्रतिशत सभी शिक्षक साथियों को हड़ताल पर रहने के लिए बैठक में पूरे जिले की 65 संकुल के सीए सी बी एस सी की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि, ब्लॉक वार बैठकों का आयोजन किया जावे ताकि सभी शिक्षकों को अपने हक एवं अधिकार के बारे में बताएं जावे!


इसके लिए 28 जून से 05 जुलाई तक सभी ब्लॉकों में संगठन के पदाधिकारी द्वारा ब्लॉक में जाकर बैठक ली जावेगी और सभी शिक्षकों में जोश भरा जाएगा ताकि भोपाल में संख्या बल लाखों की तादाद में पहुंच सके!
इसकी तैयारी अभी अभी से शुरू कर दी गई हैं। 


बैठक में सभी पदाधिकारियों ने बताया गया कि सरकार अभी भी जाग जाए और हमारी मांगे 20 अगस्त के पहले पुरानी पेंशन एवं अन्य मांगों को मंजूर कर ली जावे अन्यथा 20 अगस्त के बाद आर-पार की लड़ाई शुरू होगी! जिसमें भोपाल में धरना प्रदर्शन एवं संपूर्ण प्रदेश में तालाबंदी की जावेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन सरकार की रहेगी!


बैठक में संगठन के पदाधिकारी कालूसिंह सोलंकी, दीवानसिंह भूरिया,गजेंद्र चंद्रावत,फिरोज खान,संजय सिकरवार, राकेश परमार, प्रकाश पालीवाल,अनिल कोठारी, मनीष पवार, राजेंद्र पंचाल, प्रताप सिंह मौर्य, सीमा त्रिवेदी, सुमेर सिंह कनेश, तेज नारायण द्विवेदी तथा समस्त जिले के शिक्षक साथी उपस्थित थे!
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...