Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन वायु यान को नगर पालिका ने हवा में उडाया!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-07-06T09:37:44Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन वायु यान को नगर पालिका ने हवा में उडाया! 

लाभार्थी नहीं ले पाएंगे हवाई सेवा से तीर्थदर्शन का लाभ! 

झाबुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता को वायु यान से तीर्थ दर्शन करवाना चाहते है, लेकिन भाजपा की नगर पालिका परिषद ने हवाई यात्रा की हवा निकाल दी। योजना के लाभ से कई बुजुर्ग दंपत्ति वंचित रह गए!

इस योजना के पात्र लाभार्थीयों ने फार्म भरकर नपा में जमा कर दिए थे। लेकिन नपा के जिम्मेदार फार्म लेकर बैठे रहे। प्राप्त आवेदनों को जिला पंचायत कार्यालय में समय सीमा में जमा नहीे करवा सके। और पात्र लाभार्थी तीर्थ दर्शन वायु यान योजना से वंचित रह गए। 

कार्यालय जिला पंचायत द्वारा पत्र क्र.3717 दिनांक 30/05/2023 को अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद, थांदला, झाबुआ, मेघनगर एवं समस्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र जारी किया गया। 

पत्र में उल्लेख किया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत नियमित विमान सेवा (वायुयान) से तीर्थ यात्रा झाबुआ जिले के लिए 19 जुलाई 2023 (एक रात एक दिन) झाबुआ से शिर्डी प्रस्तावित है। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथी 20 जून 2023 रखी गई थी। 

नगर पालिका द्वारा अंतिम दिनांक 20 जून के बाद जिला पचायत कार्यालय में जमा करने थे। लेकिन नपा कि निष्क्रियता के कारण फार्म जमा नहीं हो सके। जब कि जिले के समस्त तहसीलों से आवेदन समय सीमा में जमा हो चुके है। 

जिला पंचायत द्वारा लाटरी से लाभार्थीयों का चयन हो चुका है। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना मेे हवाई यात्रा में परिवार से पति-पत्नी जो योजना का लाभ ले सकते थे, वे नपा की लापरवाही के कारण इससे वंचित रह गए। 

इनका कहना है...
कलेक्टर तन्वी हुडडा ने कहा कि समय सीमा में फार्म जमा नहीं होने की यह जानकारी आप मुझे संज्ञान में लाए है। नगर पालिका से पूछते है की फार्म जमा करने में क्यों देरी हुई है। 

जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी (प्रभारी) दिनेश वर्मा ने इस बारे में कुछ भी कहनें से इन्कार करते हुए कहा की मैं अभी बाहर हूं बाद में चर्चा करते है। 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी जाबिर खान ने कहा कि गलती नगर पालिका से ही हुई है। 22 जून को मैंने नोटशीट पर साईन किए थे। 26 जून को नपा का कर्मचारी जिला पंचायत कार्यालय फार्म जमा करने गया था। 

जिला पंचायत से यह कह कर फार्म लोटा दिए कि 25 जून तक के फार्म हमनें जमा कर लिए है। अंतिम दिनांक निकलने के बाद फार्म जमा नहीं होंगे।





ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...