झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
खबर का असर........
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वायु सेवा के आवेदन का मामला!
नपा ने माना, योजना का लाभ लेने से हितग्राही हुए वंचित!
झाबुआ। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में नियमित विमान सेवा से तीर्थ यात्रा करने वाले हितग्राहियों के आवेदन जमा करने में कोताही बरतने वाले कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर दो दिनों मे जवाब मांगा गया है।
उल्लेखनीय है कि तीर्थ दर्शन योजना के फार्म समय सीमा में जमा नहीं होने की खबर झाबुआ 24 ने तीन दिन पूर्व प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद कलेक्टर तन्वी हुडडा इसे गंभीरता से लिया था। तब जाकर नपा अधिकारी द्वारा उक्त कार्रवाही की गई।
मुख्यनगर पालिका अधिकारी द्वारा कर्मचारी रमेश मेडा को कारण बताओं नोटिस 28 जून को दिया गया। नोटिस में उल्लेख किया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत नियमित विमान सेवा के वायुयान से तीर्थ यात्रा के लिए नगरपालिका में प्राप्त आवेदन आपके द्वारा प्राप्त किये गये, परंतु उक्त योजना हेतु निकाय में प्राप्त आवेदन आपके द्वारा निर्धारित समयावधि में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को प्रेषित नहीं किए गए। जिसके कारण योजना का लाभ लेने हेतु हितग्राही वंचित रह गए। यह कृत्य आपके द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है। कारण बताओं सूचना पत्र में कर्मचारी श्री मेडा से दो दिन में जवाब मांगा है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |