झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
आयुष औषधालय और हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में योग दिवस पर होगा योग कार्यक्रम!
रजिस्ट्रेशन निःशुल्क होगा!
झाबुआ! अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 21 जून को झाबुआ जिले के समस्त आयुष औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे!
जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमीला चौहान ने बताया कि संचालनालय आयुष म. प्र शासन भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर तन्वी हुडडा के मार्गदर्शन में भारत सरकार के प्रोटोकोल अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को झाबुआ जिले के समस्त आयुष औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुंदनपुर, रजला, भीमकुणड, बनी, पेटलावद,तथा ऐतिहासिक स्थल शिव मंदिर प्रांगण देवफलिया राणापुर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
डाँ चौहान ने बताया कि सभी विभाग प्रमुख एवं जन अभियान परिषद, Heart fullness institute तथा जन समुदाय से अपील की है कि योगाभ्यास कार्यक्रम हेतु निशुल्क रजिस्ट्ररेशन स्वयं या आयुष विभाग की संस्थाओ में जाकर करा सकते हैं। रजिस्ट्ररेशन हेतू लिकं https://yogmahotsavmp. in/ तथा साथ ही 21 जून 2023 को झाबुआ में उत्कृष्ट स्कुल खेल परिसर तथा अधिनस्त सस्थांओ में सुबह 6.30 पर पहुंच कर योग महाकुंभ में भाग ले सकते है!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |