सात दिवसीय गौ कथा का आयोजन!
नगर में भव्य चल समारोह के साथ कलश यात्रा निकली!
बग्घी में गौसेवक पूज्या साध्वी कपीला गोपाल सरस्वती दीदी विराजमान थी!
चंद्रशेखर आजाद नगर! नगर में 16 जून से 22 जून तक शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक चलने वाली सात दिवसीय गौ कथा के पहले दिन भव्य चल समारोह के साथ कलश यात्रा नगर के हनुमान मंदिर से नया बाजार, मुख्य बाजार,राम मंदिर,सोनी मोहल्ला होते हुए कथा स्थल आजाद प्रांगण पहुंचा । जहा गौ रक्षक पूज्या कपिला गोपाल सरस्वती दीदी द्वारा गौ माता तथा व्यासपीठ का पूजन किया।
इससे पहले हनुमान मंदिर पर तुलसी, कलश व ध्वजा पूजन के साथ हनुमान जी का आव्हान किया|
भव्य चल समारोह के दौरान राम मंदिर प्रांगण में महिला भक्तों द्वारा गरबा किया गया! चल समारोह में नगर सहित आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में गौभक्तों ने भाग लिया|
गणेशजी सर्वसमाज के लिये पूजनीय हैं-कपिला दीदी
गणेशजी केवल हिन्दूओं के लिये ही पूजनीय नहीं हैं सर्व समाज के लिये सर्वोपरि व पूजनीय हैं| एंडोनेशिया मुस्लिम बहुल कंट्री होने के बाद भी गिरती अर्थ व्यवस्था से परेशान होकर वहां कि करेंसी पर गणेश जी का फोटो छपवाया जिससे वहां कि अर्थ व्यवस्था आज स्थिर होकर सुधर गई! यही उदाहरण ब्रिटिश सरकार में भी देखा गया! इसलिए गणेशजी प्रथम व सर्वसमाज के लिये पूजनीय हैं!
मनुष्य चाहे जैसा जल पीये तो वह निष्कासित होने पर दूषित हो जाता है ! जबकि गौमाता नाली का दूषित जल भी पी लेती हैं तो वह निष्कासित होने पर पवित्र गौमूत्र औषधियुक्त हो जाता हैं! गौमाता को सर्वागत वत्सला माना गया है!
पूज्य कपिला दीदी ने कहा यदि हम सच्चे प्रकृति रक्षक व गौमाता से प्रेम करते हैं तो हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम आज से ही सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग बंद कर दे! कथा का समापन गौमाता की आरती व प्रसादी के साथ यजमानों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नगर के वन विकास मंडल के अध्यक्ष माधवसिंह डावर, नपा अध्यक्ष निर्मला डावर,जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर, नपा उपाध्यक्ष नारायण अरोडा़, भाजपा पिछडा़ वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय जायसवाल, मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र डावर, नगर उपाध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी, धर्मेन्द्र जायसवाल, नितिन शाह, विजय जैन,नगर के वरिष्ठ हरिश त्रिवेदी,नंदलाल चौहान, डॉक्टर राजाराम पाटील, निर्मल जायसवाल,पत्रकार यशवंत जैन, हेमेन्द्र गुप्ता, श्रीराम गोपाल गौशाला,आलीराजपुर के सदस्यगण व आसपास के गौ भक्त कथा श्रवण करने के लिये बड़ी संख्या में महिला,पुरूष व बच्चें उपस्थित थे!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |