जिला स्तर के तबादलों में शासन का नया आदेश!
प्रभारी मंत्री के साथ कोर ग्रुप की बैठक भोपाल में संपन्न!
झाबुआ। राज्य शासन ने जिला स्तर पर होने वाले तबादलों से प्रतिबंध को शिथिल करते हुए समय सीमा बढा दी है। इसके बाद भाजपाईयों को लिस्ट मे नाम जोडने का समय मिल गया है। प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार के निवास पर भोपाल में जिले की कोर ग्रुप के सदस्यों की दो दिनों तक मैराथन बैठक संपन्न हुई। इसमें पूर्व विधायक शातिलाल बिलवाल को भी स्थान दिया गया!
शासन का नया आदेश!
जिला स्तर पर होने वाले अधिकारियो, कर्मचारियों के स्थानांतरण की समय अवधी में परिवर्तन किया गया है। मप्र शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में पत्र जारी किया गया। पत्र में उल्लेख किया गया है कि दिनांक 30 जून 2023 तक स्थानांतरण से प्रतिबंध को हटाया गया है। राज्य शासन एतद द्वारा उक्त क्रम में दिनांक 7 जुलाई 2023 तक की अवधि के लिए स्थानांतरण से प्रतिबंध को शिथिल करता है। संदर्भित जाप में दिनांक 30/06/2023 के स्थान पर 07/07/2023 पढा जाये।
मैराथम बैठक हुई!
उक्त पत्र जारी होने के पूर्व ही भाजपा नेताओं ने तबादलों के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों के नामों की सूची तैयार कर ली थी! सूची लेकर जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार के भोपाल स्थित शासकीय आवास पर पहुंच गए थे। मंत्रीजी के आवास पर 28 एवं 29 जून को दो दिनों तक मेराथन बैठक हुई।
तबादला सूची में इतने नाम!
सूत्रों के अनुसार जिला कोर कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा तबादलों के लिए प्रभारी मंत्री को सौंपी गई सूची में 700 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम शामिल है। इसमें कई विभाग शामिल है! लेकिन, शिक्षक वर्ग एवं राजस्व विभाग के अमलें में पटवारियों पर अधिक फोकस किया गया है। अब देखना यह है कि प्रभारी मंत्री सूची में कितनें नामो पर मोहर लगाते है।
खबर का असर, पूर्व विधायक को मिली तवज्जो!
कोर ग्रुप के सदस्यों में झाबुआ के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल शामिल नहीं है, इसके बावजूद प्रभारी मंत्री ने श्री बिलवाल को तवज्जो देते हुए बैठक में शामिल किया। उल्लेखनीय है कि झाबुआ मे आयोजित कोर ग्रुप की बैठक में श्री बिलवाल को शामिल नहीं किए जाने की खबर झाबुआ 24 ने प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद इसकी चर्चा पार्टी व संगठन के वरिष्ठोें तक पहुंची थी जिसे गंभीरता से लेते हुए आगमाी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए श्री बिलवाल को प्रभारी मंत्री ने तवज्जो दी!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |