युवक ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को किया परेशान!
मप्र. आंगनवाडी कार्यकर्ता-सहायिका संघ ने दिया ज्ञापन!
झाबुआ। भारतीय मजदूर संघ से संबंद्व मप्र. आंगनवाडी कार्यकर्ता-सहायिका संघ द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया कि राणापुर निवासी शांतिलाल हटीला द्वारा कथित तौर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर परेशान किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से कार्रवाही की मांग की है।
आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी गंगा गोयल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आंगनवाडी बहनों का मानदेय बढाया है। इस खुशी को व्यक्त करने के लिए 6 जुलाई को बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं सहायिका पुलिस लाईन स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर एकत्रित हुए थे।
इस दौरान शांतिलाल हटिला नाम का व्यक्ति हमारे पास आया और हमें जबरदस्ती आन्दोलन करने का कहने लगा। और कलेक्टर आफिस ले जा रहा था। हमारे मना करने पर हमारे साथ बदतमिजी की, और गाली-गलोज करने लगा। हमने कहा कि हमारे संगठन से तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद भी हमें धमकिया देता रहा।
संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी श्रीमती गोयल, जिला सचिव बसन्ती भूरिया, जिला उपाध्यक्ष ज्योत्सना दीक्षित सहित कई आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने श्री हटीला कि शिकायत कर कडी कार्रवाही की मांग कलेक्टर से की है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |