झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
प्रलोभन देकर धर्मातरण करने वाले पर मामला दर्ज।
आरोपी फरार।
झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में प्रलोभन देकर धर्मातरण किए जाने का मामला सामनें आया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रविन्द्र राठी ने बताया कि जिला मुख्यालय से 43 किमी दूर ग्राम मुंजाल निवासी दिनेश निनामा पिता खुमचंद 26 कि शिकायत पर आरोपी मडिया पिता वरसिंह डामोर 50 निवासी ग्राम मुंजाल के खिलाफ रविवार 9 जुलाई को थांदला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है।
फरियादी दिनेश ने बताया कि रविवार, 9 जुलाई को आरोपी मडिया अपने घर पर ईसाई धर्म की प्रार्थना कर रहा था। मैं उसके घर गया तो आरोपी ने मुझे कहा कि तुम्हारा धर्म अच्छा नहीं है। तुम ईसाई बन जाओं। आरोपी ने प्रलोभन देते हुए फरियादी से कहा की तुम्हारे बच्चों को बाहर पढाएंगे।
इस मामले में पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत धारा 3, 5, 10 (2) में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी फरार है। जल्द ही गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |