खेल का मान बढ़ाएंगे , पर्यावरण संरक्षण करके दिखाएंगे।
नन्हे हाथों ने ली पौधा लगाने की शपथ।
सायकल यात्री रूपेश राय का किया किया भाव भरा अभिनन्दन।
झाबुआ ! एक ऐसा आयोजन जिसकी संपूर्ण व्यवस्था नन्हे हाथों में है बिना किसी के सहयोग से आयोजित रात्रिकालीन अंडर 15 प्लास्टिक क्रिकेट बाल प्रतियोगिता में सभी बच्चे पर्यावरण के लिए जबरदस्त तरीके से आकर्षित हो रहे है
नन्हे बच्चे खेल ही खेल में बेट- गेंद की छटा बिखेरने के साथ ही साथ पर्यावरण के प्रति ना केवल सचेत हो रहे है बल्कि वह समाज को पर्यावरण जागरूकता का पाठ भी पढ़ा रहे है
इस आयोजन में शहर के नन्हे मुन्ने बच्चों की 18 टीमें भाग ले रही है इस एक दिवसीय प्रतियोगिता को बच्चों की विशेष मांग पर दो दिन का कर दिया गया है
प्रतियोगिता की शुरुआत में ही पहले दिन खेल का मान बढ़ाएंगे एवम पर्यावरण संरक्षण करके दिखाएंगे,भारत माता की जय,वन्दे मातरम,पेड की रक्षा कौन करेगा हम करेगे हम करेगे, धर्म भूमि झाबुआ की जय, जैसे नारे लगाते हुवे पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ भी ली है
इस दौरान नन्हे हाथों में बच्चों ने पौधे भी थाम रखे थे यह शपथ जल, जंगल, जमीन एवम पर्यावरण जागरूकता के लिए सायकल यात्रा के माध्यम से पूरे भारत देश का भृमण कर रहे रुपेश राय ने दिलवाई
सामाजिक महासंघ के महासचिव उमंग सक्सेना ने जागरूकता के संदेश के साथ सायकल यात्रा पर निकले रुपेश राय का परिचय कराया तब सभी बच्चों ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए तालियों की ध्वनि व पुष्प मालाओं से गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया मोहक राठौर, अथर्व कुशवाह,यश,चिराग,व आरव वैरागी ने बच्चों की ओर से स्वागत करते हुवे इस आयोजन के बारे में प्रकाश डाला
इस अवसर पर सायकल यात्री रुपेश राय ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व पर्यावरण असन्तुलन की काली छाया में घिरा हुवा है हम सभी को मिलकर जल, जंगल, जमीन एवं जानवरों के संरक्षण की चिंता करना चाहिए नही तो पृथ्वी को कई बड़ी प्राकृतिक आपदाओं के सामना करना पड़ेगा जो मानव जाति के लिए घातक हो सकता है
पौधे लगाओ पेड़ बनाओ ओर ग्लोबल वार्मिंग की समस्याओं से निजात पाओ!
इस अवसर पर सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह राठौर ने कहा अब समय आ गया है कि अधिक से अधिक मात्रा में लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर पौधा लगाकर उन्हें पेड़ बंनाने का संकल्प लेना होगा तभी विश्व व्यापी इस समस्या से हम निजात पा सकेंगे राठौर ने कहा कि पर्यावरण को लेकर जिले के हर वर्ग में अब क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहे है जो सभी के लिए शुभ संकेत है-स्कूली बच्चे,सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल, एवम धार्मिक लोग अब इस ओर ध्यान दे रहे है इस दौरान कमलेश पटेल,हरीश लाला शाह आम्रपाली, राजेश शाह,अम्मार फहीम,सईद बाबा,नितेश कोठारी, सचिन बैरागी,डॉ एन एस सिंह,सुनील चौहान सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी उपस्थित थे
विशेष मांग पर आयोजन को बढ़ाया एक दिन आगे!
रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे नन्हे बालक मेहुल सिंह मोंटी राठौर व हर्ष कुशवाहा ने बताया कि क्रिकेट के उत्साह व सभी बच्चों की विशेष मांग को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन दिनांक 10 जुलाई तक बड़ा दिया है दूधिया रोशनी में किया जा रहा यह आयोजन शहर में चर्चा का विषय बन गया है सैकड़ों की संख्या में नन्हे मुन्ने बच्चे इस क्रिकेट को देखने शहर के सभी कोने कोने से अपने अपने अभिभावकों के साथ आ रहे है 5-5 खिलाड़ियों व 5-5 ओवर के मैचों में बच्चों का रोमांच अपने चरम पर है 10 जुलाई को सभी क्वाटर,सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेले जाएंगे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |