Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

परिवार के बीमार सदस्य के ईलाज का झूठ बोलकर नकली चांदी के जैवर बैचे।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-07-10T17:52:24Z



झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

परिवार के बीमार सदस्य के ईलाज का झूठ बोलकर नकली चांदी के जैवर बैचे। 

गिरफतारी के बाद जैल भेजा। 

झाबुआ। परिवार के बीमार सदस्य का उपचार कराने के लिए पैसों की आवश्यकता बताकर नकली चांदी के जैवरात बैचने वाले पति पत्नी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। घटना जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। 

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौरभ तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर कस्बा पेटलावद के तिलक मार्ग पर स्थित पाटीदार ज्वेलर्स पर 9 जुलाई को आरोपी गणेश पिता मोहन मैडा 30, कविता पति गणेश मैडा 32 दोनो निवासी तलावपाडा (पति-पत्नि) ने फरियादी व दुकान मालिक नाथुलाल पिता भेरूलाल पाटीदार को दो चांदी के कमर का पटटा व कमर पर बांधने का कंदोरा (जैवर) दिखाया। जिसका वजन क्रमशः लगभग एक किलो व 250 ग्राम था। 


आरोपी पति-पत्नि ने दुकानदार से कहा कि हमारे परिवार में एक व्यक्ति ने दवाई पी ली है। वह अस्पताल में भर्ती है। हमें रूपयों की आवश्यकता है। पति-पत्नि की बात मानकर फरियादी ने चांदी की रकमें 50,000 रूपयें में खरीद ली। रूपयें लेकर दोनो पति-पत्नि चले गये। उक्त चांदी की रकमों की जांच करवाने पर पाया की वह नकली है। 


धोखाधडी करने पर फरियादी द्वारा पेटलावद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 504/2023 धारा 420, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया। नकली चांदी बेचने वाले आरोपी गणेश पिता मोहन मैडा निवासी तलावपाडा तहसील मेघनगर व कविता पति गणेश मैडा निवासी तलावपाडा को गिरफ्तार किया गया। दोनो को माननीय न्याायलय के समक्ष पेश करने के बाद जैल भेज दिया गया।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...