झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
पाक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने एसडीएम को भेजा जेल।
इस दिन होगी जमानत की सुनवाई।
झाबुआ। झाबुआ एसडीएम सुनिल कुमार झा को पुलिस ने गिरफतार कर पास्को कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया था। न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनाकर आरोपी को जेल भेज दिया है।
सहायक लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) सूरज वैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी एसडीएम को आज पास्को कोर्ट के विशेष न्यायाधीश आर.के. शर्मा कि कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से न्यायाधीश द्वारा जेल वारंट बनाकर जिला जेल भेज दिया है। सुश्री वैरागी ने बताया कि आरोपी कि जमानत के संबंध में कल, 12 जुलाई को सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि झाबुआ एसडीएम सुनिल कुमार झा द्वारा 9 जुलाई को शहर के कन्या छात्रावास में निरीक्षण के दौरान छात्राओं से अश्लील हरकत कि गई थी।
इस मामलें में इंदौर कमिश्नर ने श्री झा को आज निलंबित भी कर दिया है। छात्रावास कि अधिक्षीका कि शिकायत पर झाबुआ पुलिस थाने में आज सुबह रिपोर्ट दर्ज कि गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाही करते हुए एसडीएम को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया था। गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी एसडीएम श्री झा को जेल भेज दिया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |