Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

म.प्र.टूरिज्म बोर्ड द्वारा मांडव में मेंहदी कौशल विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ!
मांडू से पी. कुमार की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-07-13T07:31:04Z


मांडू से पी. कुमार की रिपोर्ट

म.प्र.टूरिज्म बोर्ड द्वारा मांडव में मेंहदी कौशल विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ! 

मांडू। जिला प्रशासन धार के सहयोग से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल एवं वसुधा विकास संस्थान द्वारा महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत धार जिले के पर्यटन स्थल मांडव में महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वरोजगार के लिए स्थानीय बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए निशुल्क मेंहदी कौशल विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को किया गया।


इस मौके पर वसुधा विकास संस्थान से संकुल समन्वयक मिथुन रावत ने कहा कि परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से परियोजना काल में पर्यटन स्थल की 200 लड़कियों को पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। 


इसी क्रम में मांडव की महिलाओं एवं युवतियों के लिए निशुल्क मेंहदी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सुश्री महक फारुख अली द्वारा लड़कियों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षु युवतियां मेंहदी से संबंधित रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ सकेगी।  


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित परियोजना के माध्यम से मांडव में जो महिलाओं के लिए कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही अच्छा प्रयास है इससे महिलाओं को पर्यटन क्षेत्र में नये रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। 


पूर्व पार्षद श्री मुकेश पटेल ने कहा कि महिलाओं के लिए वैसे तो अनेक योजनाएं चल रही है लेकिन शायद मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन स्थल पर महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना ऐसी पहली योजना है जिसमें महिलाएं पर्यटन स्थल से संबंधित कौशल विकास प्रशिक्षण लेकर पर्यटन स्थल के रोजगार से जुड़ पाएंगी।आप सभी यह प्रशिक्षण ले और रोजगार या स्वरोजगार से जुड़कर खुद को आर्थिक रूप से सक्षम बनाये और आगे बढ़े। 


प्रशिक्षक सुश्री महक फारुख अली ने कहा कि सभी प्रशिक्षु छात्राओं को 1 माह तक निरंतर मेहंदी की प्रैक्टिकल के साथ नई-नई मेहंदी की डिजाइन सिखाई जायेगी । 


मेहंदी डिजाईन के अंतर्गत जैसे मांडव के पर्यटन स्थल जहाज महल, जामी मस्जिद, रानी रूपमती महल आदि महलों की मेंहदी में डिजाईन सिखाई जाएगी ताकि कोई भी महिला पर्यटक मेंहदी बनवाए तो वह मेहंदी के साथ पर्यटन स्थल की यादें भी अपने साथ में ले जाए।आभार वसुधा विकास संस्थान से संकुल समनव्यक मिथुन रावत ने माना।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...