सर्व आदिवासी समाज संगठन कलेक्टर से मिला!
आधार कार्ड और कियोस्क सेंटर बढ़ाने कि मांग!
झाबुआ! जिले के सर्व आदिवासी समाज संगठन के
पदाधिकारियो ने आज कलेक्टर तन्वी हुडडा से मुलाकात कर जिले में आधार कार्ड सेंटर और कियोस्क सेंटर की संख्या बढ़ाने के बारे में चर्चा की।
वनवासी कल्याण आश्रम युवा प्रमुख अलकेश मेडा ने जानकारी देते हुए बताया की जिले में कुल 70 लोकेशन है, परंतु जिले में लगभग 20 से कम लोकेशन पर आधार कार्ड अपडेशन का कार्य चल रहा है!
जिले में वर्तमान कियोस्क सेंटर नगरी क्षेत्रों में होने से ग्रामीण रहवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है ! जहां किओस्क वास्तव में हो जिस गांव के लिए लिया गया है, उसी गांव में चलाया जाए!
श्री मेडा कहा की चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में पुस्तकालय शुरू करने हेतु महाविद्यालय में लगभग 600 के आसपास विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, लोक सेवा केंद्र पुनः शुरू किया जाए इससे की जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, के लिए विकास खंडों में नहीं जाना पड़े!
संगठन के पदाधिकारी अनिल कटारा राष्ट्रीय जयस प्रवक्ता,राजाराम कटारा शिव गंगा, विजय मेड़ा हिंदू युवा जनजाति संगठन, अल्केश मेडा वनवासी कल्याण आश्रम युवा प्रमुख भारत मेडा हिंदू युवा केंद्र संगठन नरवेश अमलियार एनएसयूआई जिलाध्यक्ष झाबुआ, विनय भाबर पार्षद झाबुआ, कमलेश बिलवाल सामाजिक कार्यकर्ता, विनोद गणावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उपस्थित थे!
कलेक्टर द्वारा सीएससी आधार कार्ड को लेकर 26 सेंटर को सेंटर को बढ़ाने के आदेश भी दिए गए हैं! साथी सभी संगठन द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी सुबह से लाइन में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आते है जिनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |