Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

निलंबित SDM झा की पत्नी ने SP को दिया आवेदन।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-07-13T16:43:55Z

 



झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

निलंबित SDM झा की पत्नी ने SP को दिया आवेदन।

होस्टल अधीक्षिका निर्मला झरबडे पर लगाए गंभीर आरोप!

झाबुआ। मेरे पति द्वारा होस्टल अधीक्षिका निर्मला झरबडे की अनियमितता के संबंध में टीप अंकित की गई थी। उसका प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय झाबुआ को दिया था। मेरे पति के विरूद्व असत्य आधारों पर होस्टल अधीक्षिका निर्मला झरबडे द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। मेरे पति के विरूद्व की गई झूठी रिपोर्ट की सूक्ष्मता से जांच की जावे तथा झूठी रिपोर्ट में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाही की जावे।

यह बात झाबुआ के पूर्व (निलंबित) SDM सुनील कुमार झा की पत्नि मीना झा ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में लिखी है। श्रीमती झा ने आवेदन में लिखा है की मेरे पति कलेक्टर के आदेश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ एवं सेनिक व ड्रायवर के साथ छात्रावास के निरीक्षण हेतु नवीन अजजा कन्या आश्रम 9 जुलाई को गए थे। जहां पर उन्होंने निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था एवं अनियमितता पाई थी। जिसके संबंध में उन्होंने अपनी निरीक्षण टीप एवं अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी थी। मेरे पति के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी ओझा साहब, सेनिक एवं ड्रायवर के समक्ष निरीक्षण किया गया है।


श्रीमती झा ने आवेदन में कहा कि मेरे पति के विरूद्व असत्य आधारों पर होस्टल अधीक्षिका निर्मला झरबडे द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, क्यों कि 9 जुलाई को मेरे पति द्वारा होस्टल अधीक्षिका निर्मला झरबडे की अनियमितता के संबंध में टीप अंकित की गई थी तथा उसका प्रतिवेदन कलेक्टर को दिया था।


श्रीमती झा ने लिखा है कि होस्टल अधीक्षिका निर्मला झरबडे द्वारा असत्य आधारों पर मेरे पति के विरूद्व निरीक्षण के दो दिन पश्चात स्वयं की अनियमितता को बचाने के लिए षडयंत्र कर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।


श्रीमती झा ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कि मांग करते हुए कहा है कि षडयंत्र और झूठी रिपोर्ट में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की जाए।


पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि सुनील झा की पत्नी ने समक्ष में प्रस्तुत होकर आवेदन दिया है। आवेदन में निष्पक्ष जांच कि जाएगी।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...