Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

जिला आयुष अधिकारी ने की आयुष मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-07-14T09:41:31Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

जिला आयुष अधिकारी ने की आयुष मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत!

झाबुआ। जिला आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग,  महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। 

मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मलेरिया प्रभावित  सभी 6 विकासखणड के 51 ग्रामो में 136941 जनसंख्या को मलेरिया आफँ 200 होम्योपैथीक औषधि का सेवन  दो चरणो जुलाई एवं अगस्त में संपन्न किया जाएगा। 

जिसकी शुरुवात जिलाआयुष अधिकारी डाँ प्रमीला चौहान द्वारा आँगनवाडी केन्द्र देवझीरी, उमरी तथा आँगनवाडी केन्द्र 9 रातितलाई से मलेरिया आफँ 200 औषधी पिलाकर शुरुआत की गई है।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...